13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चींटीं की तरह रेंगने लगीं गाड़ियां

खेती का काम भी हो रहा प्रभावित अचानक बढ़ी ठंड से जन जीवन प्रभावित डेहरी कार्यालय : पिछले दो दिनों से जारी कोहरे की कहर ने जीटी रोड के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. फोरलेन सहित अन्य सड़कों पर वाहन चिंटी की चाल से रेंग रहे हैं. शाम होते ही कोहरा गिरना शुरू हो […]

खेती का काम भी हो रहा प्रभावित
अचानक बढ़ी ठंड से जन जीवन प्रभावित
डेहरी कार्यालय : पिछले दो दिनों से जारी कोहरे की कहर ने जीटी रोड के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. फोरलेन सहित अन्य सड़कों पर वाहन चिंटी की चाल से रेंग रहे हैं. शाम होते ही कोहरा गिरना शुरू हो जाता है़ अचानक मौसम में आयी तब्दीली से बढ़ी ठंड के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. वहीं, विवाह के इस मौसम में शादी अटेंड करना भी लोगों की मजबूरी बनी हुई है़ एक घंटे की दूरी को तय करने में कुहासा के कारण कई घंटे लग जा रहे हैं. ऊपर से दुर्घटना की आशंका उन्हें पूरे रास्ते सताते रहती है. जिसके घर में शादी है उस व्यक्ति को व्यवस्था बनाने में आनेवाली कठिनाई से दो-चार होना पड़ता है. यही नहीं इस कोहरे ने कृषि कार्य को भी काफी प्रभावित किया है.
कृषि कार्य भी हो रहा प्रभावित: कोहरे के कारण हार्वेस्टरों व हाथ से की जाने वाली धान की कुटाई कार्य प्रभावित हो रहा है. फसल पर कोहरे होने के कारण हार्वेस्टर से उसकी कटाई संभव नहीं है. वहीं धान के पौधों के भींगे होने के कारण उसकी हाथ से पिटाई करने वाले मजदूरों को परेशानी हो रही है़ गेहूं की बुआई को ले कर भी ओस उस हिस्से में तो फायदेमंद साबित हो रहा है जहां की खेत उखड़ गये हों लेकिन गिले खेत को गेहूं की बुआई के लिए सूखने में यह कोहरा बाधक साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें