Advertisement
सीसीटीवी कैमरे से होगी परीक्षार्थियों की पहरेदारी
मैट्रिक में 6443 व इंटर की परीक्षा में 2676 परीक्षार्थी होंगे शामिल कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए अधिकारियों ने कसी कमर सासाराम शहर : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा आज गुरुवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए 7 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी जिसके लिये […]
मैट्रिक में 6443 व इंटर की परीक्षा में 2676 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए अधिकारियों ने कसी कमर
सासाराम शहर : मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा आज गुरुवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए 7 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी जिसके लिये 3 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में 6443 व इंटर की परीक्षा में 2676 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
डीईओ डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को ले परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं. अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में परीक्षा में नकल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के तर्ज पर इस परीक्षा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और विडियोग्राफी भी होगी. नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया है.
दो पाली में होगी परीक्षा
मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी. प्रत्येक पाली में तीन घंटे की परीक्षा होगी.प्रश्नों को समझने के लिए पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. मैट्रिक की परीक्षा 10 से 12 नवंबर तक होगी जबकि इंटर की परीक्षा 12 नवंबर को होगी. मैट्रिक की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1ः30 बजे से शाम 4ः45 बजे तक होगी. इंटर की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः45 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1ः45 बजे से शाम 5ः00 बजे तक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement