सासाराम : एक माओवादी जोनल कमांडर ने जदयू नेता और जीटी रोड पर स्थित माउंटेन व्यू रिसॉर्ट के मालिक अनिल सिंह यादव को मिलने मिलने के लिए बुलाया है. इस मामले में जदयू नेता ने शनिवार की रात यहां मुफस्सिल थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है. पता चला है कि शनिवार की शाम को ही उन्हें ऊपरोक्त प्रतिबंधित संगठन के किसी कथित नेता का पत्र मिला था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना के बाबत बताया है.
Advertisement
माओवादी कमांडर ने जदयू नेता को बुलाया, थाने पहुंचा मामला
सासाराम : एक माओवादी जोनल कमांडर ने जदयू नेता और जीटी रोड पर स्थित माउंटेन व्यू रिसॉर्ट के मालिक अनिल सिंह यादव को मिलने मिलने के लिए बुलाया है. इस मामले में जदयू नेता ने शनिवार की रात यहां मुफस्सिल थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है. पता चला है कि शनिवार की शाम को […]
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को पहाड़ों पर मवेशी चरानेवाले किसी लड़के ने उन्हें एक छोटा सा पत्र दिया, जो हाथ से लिखा था. उसमें भाकपा-माओवादी एमसीसी का खुद को जोनल कमांडर बतानेवाले किसी भोरिक जी ने श्री यादव को लिखा है कि वह उससे दो दिनों के अंदर ही मिलें. यह भी कि नहीं मिलने की सूरत में उसे काफी दुख होगा. वैसे, इस पत्र में कब और कहां मिलना है, इसका कोई उल्लेख नहीं है.
उधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने कहा है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जो भी कदम जरूरी होगा, उठाया जायेगा. यह भी कि जल्दी ही मामले की जांच शुरू हो जायेगी.
पहले भी हुई थी रंगदारी की मांग
अनिल सिंह यादव से रंगदारी की मांग पहले भी हो चुकी है. पिछले वर्ष सितंबर महीने में भी उनसे फोन पर किसी रामदुलार खरवार उर्फ नवल खरवार ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. तब श्री यादव पटना में थे. उन्होंने पटना सचिवालय थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वैसे, पता चला है कि फिलहाल नवल खरवार आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी के बाद जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement