सासाराम शहर : शनिवार की सुबह में हुई झमाझम बारिश ने शहर के पंडालों का रौनक फीका कर दिया. शुक्रवार की शाम को शहर में जगह-जगह पर विभिन्न अनुकृतियों में बने पंडालों की जगमगाती रोशनी में जहां अपनी दिव्य छटा बिखेर रहे थे. शनिवार की भोर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मनमोहक पंडालों की चमक-धमक को धो डाला.
Advertisement
बारिश से पंडालों की रौनक फीकी
सासाराम शहर : शनिवार की सुबह में हुई झमाझम बारिश ने शहर के पंडालों का रौनक फीका कर दिया. शुक्रवार की शाम को शहर में जगह-जगह पर विभिन्न अनुकृतियों में बने पंडालों की जगमगाती रोशनी में जहां अपनी दिव्य छटा बिखेर रहे थे. शनिवार की भोर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मनमोहक पंडालों की […]
जिन पंडालों में कागज व थर्मोकॉल से काम किया गया है, वे क्षतिग्रस्त हो गये. कुछ पंडालों में प्लाइबोर्ड व मिट्टी की कलाकृतियों से सजाया गया है. जो बारिश के कारण खराब हो गया है. वहीं, कपड़ों से तैयार किये गये पंडाल पानी से भींग कर लथपथ हो गये हैं. पानी टपकने से पंडाल के अंदर भी कीचड़ की स्थिति बन गयी है. जगह-जगह पर जलजमाव हो जाने से पंडाल के अंदर तक पानी समा गया है. शहर के तकिया, गौरक्षणी, गोपालगंज मुहल्ला, रौजा रोड, प्रभाकर रोड, फजलगंज, न्यू एरिया, करनसराय, बौलिया आदि जगहों पर आकर्षक तरीके से बनाये गये पंडाल पानी से भींग जाने के कारण लथपथ हो गये है. पंडाल की रौनक फीका पड़ जाने से पूजा समिति के आयोजकों के चेहरों पर उदासी व चिंता की लकीरें साफ-साफ झलक रही थी.
आयोजकों ने बताया कि बारिश के पानी ने महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया. झमाझम बारिश से आकर्षक तरीके से किये गये सजावट की भव्यता को भी बिगाड़ दिया. शुक्रवार की शाम तक शहर की विभिन्न सड़कें व गलियां रंग-बिरंगे झालरों से जगमग नजर आ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement