13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों ने की आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़

बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के एएस कॉलेज रोड में शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ किया. एक आटा चक्की मालिक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. लोगों के अनुसार पिछले दिनों हुई मारपीट के बदले के भावना से इस घटना का अंजाम […]

बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के एएस कॉलेज रोड में शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ किया. एक आटा चक्की मालिक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. लोगों के अनुसार पिछले दिनों हुई मारपीट के बदले के भावना से इस घटना का अंजाम दिया. घटना की सूचना पाकर घंटा भर बाद पहुंची पुलिस को देख सभी भाग खड़े हुये. बाद में स्थानीय लोगों के पहचान पर एक युवक को पुलिस हिरासत में ले ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग सौ की संख्या में लाठी डंडे से लैस युवक एएसकॉलेज रोड में प्राचार्य के आवास के पास पहुंचे और उत्पात करना शुरू कर दिये. इस पथ में जो भी दुकाने खुली थी

उसमें तोड़फोड़ करते हुये हरेंद्र सिंह के आटा चक्की में पहुंचे. जहां मिल चला रहे हरेंद्र सिंह की पिटायी शुरू कर दिये. अभी वे कुछ समझ पाते की उसे पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिये. लगभग घंटा भर तक गली में उत्पात मचाते रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर एक घटा बाद पहुंची पुलिस को देख सभी फरार हो गये. लोगों का कहना है कि पुलिस शरारती तत्वों को पकड़े का प्रयास भी नहीं किया. पुलिस यदि प्रयास करती तो सभी उपद्रवियों को पकड़ सकती थी. बाद में स्थानीय लोगों के पहचान पर एक युवक को पुलिस हिरासत में ले ली. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व इसी पथ में हुई मारपीट में इस मुहल्ले के कुछ युवकों के द्वारा धारूपुर के युवक की पिटायी कर दी गयी थी. उसी का बदला लेने के उदेश्य से इस घटना का अंजाम दिया गया.

इस घटना से गंभीर तनाव व्याप्त है. प्रशासन सतर्क नहीं रही तो पूजा में अशांति उत्पन्न हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें