दुस्साहस. श्री शंकर इंटर स्कूल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़-फोड़
Advertisement
युवकों ने हेडमास्टर को पीटा
दुस्साहस. श्री शंकर इंटर स्कूल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़-फोड़ डेडमास्टर ने कहा-भय में हैं स्कूल के सभी स्टूडेंट्स पठन-पाठन पर भी पड़ रहा असर शुक्रवार को किसी मामले में एक दुकानदार से हुई थी मारपीट सासाराम( नगर) : श्री शंकर इंटर स्कूल में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया. प्रधानाचार्य के […]
डेडमास्टर ने कहा-भय में हैं स्कूल के सभी स्टूडेंट्स
पठन-पाठन पर भी पड़ रहा असर
शुक्रवार को किसी मामले में एक दुकानदार से हुई थी मारपीट
सासाराम( नगर) : श्री शंकर इंटर स्कूल में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया. प्रधानाचार्य के कक्ष में घुस कर कुलर, टेबल, कुरसी, शीशा व कई कीमती सामान को तोड़ डाला. विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने हेडमास्टर राजेश्वर राम की भी पिटाई कर दी़ प्रधानाचार्य ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार की शाम स्कूल की एक छात्रा के किसी मामले को लेकर कर विवाद हुआ था. इसे स्थानीय लोगों ने सुलझा दिया था.
उक्त विवाद में स्कूल के समीप एक दुकादार की अग्रणी भूमिका थी. शुक्रवार की शाम को समझौता में यह निर्णय लिया गया था कि दुकानदार अपने हरकत व कार्यकलाप में सुधार लाये नहीं, तो दुकान बंद करना होगा. शनिवार को कुछ असामाजिक तत्व उक्त विवाद को हवा दे बढ़ा दिये. हेडमास्टर के अनुसार, मैं अपने चेेंबर में बैठा था. तभी एक दर्जन लड़के कक्ष में घुस कर तोड़-फोड़ शुरू कर दिये. विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गयी. इसकी सूचना मॉडल थाने को दी गयी.
पुलिस के पहुंचते ही असामाजिक तत्व भाग निकले. एक विद्यालय में इस तरह की हरकत बड़े शर्म व चिंता की बात है. विद्यालय परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं सहमे हैं. विद्यालय के पठन-पाठन पर भी इसका असर पड़ रहा है. इसकी जानकारी जिला प्रशासन व वरीय अधिकारियों को दी जायेगी.
प्रधानाचार्य ने कहा कि मैं हमला करनेवालों में किसी को पहचानता नहीं हूं. मॉडल थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मॉडल थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जो भी दोषी हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement