11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया चौक पर शव रख किया जोरदार प्रदर्शन

पांच माह पहले ही मृतका ने किया था प्रेम विवाह पति सहित कई लोगों पर जला कर मारने का आरोप, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग सासाराम (नगर) : नव विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनाें ने लोहिया चौक पर शव रख कर प्रदर्शन किया. इससे पुराने जीटी रोड पर घंटों जाम लग गया़ वे […]

पांच माह पहले ही मृतका ने किया था प्रेम विवाह
पति सहित कई लोगों पर जला कर मारने का आरोप, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
सासाराम (नगर) : नव विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनाें ने लोहिया चौक पर शव रख कर प्रदर्शन किया. इससे पुराने जीटी रोड पर घंटों जाम लग गया़ वे लोग ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा निवासी सुनील कुमार उर्फ राजा शहर के चौखंडी रोड निवासी राजू सेठ की बेटी पूजा से पांच माह पहले ही प्रेम विवाह किया था.
गत 10 सितंबर को पूजा जल गयी. इलाज के लिए ससुराल वाले पूजा को वाराणसी ले गये. वहां उसकी मौत हो गयी़ पूजा की मौत के बाद पुलिस के भय से पति सहित ससुराल पक्ष के लोग भाग गये. इधर, पूजा के भाई व पिता ने शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार को सासाराम पहुंचे. 19 सितंबर को ही पीड़ित ने पूजा के पति राजू सेठ, सास, भसुर व अन्य दो रिस्तेदारों के विरुद्ध दहेज के लिए बेटी को जला देने का प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी के बाद हरकत में आयी पुलिस पूजा का बयान लेने वाराणसी भी गयी थी़ लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. बुधवार को परिजनों के नेतृत्व में सैकड़ों लोग लोहिया चौक पर शव रख आरोपियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे. पुलिस सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे लोगों को शांत करा जाम हटवायी.
जाम करने में चार नामजद 50 अज्ञात : शव को सड़क पर रख सड़क जाम व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में नगर थाना की पुलिस चार नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता राजू सेठ भाई विष्णु सेठ, सीता राम सेठ व सुशील सोनी सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें