डेहरी : प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 50 के तहत पंचायत समिति का प्रखंड स्तरीय स्थायी समिति का गठन किया गया. सामान्य स्थायी समिति में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी को अध्यक्ष, रंजीत राम व बैजनाथ सिंह को सदस्य, वित्त अंकेक्षण योजना समिति में प्रमुख पूनम देवी को अध्यक्ष, रंजू देवी व राजेंद्र चौधरी को सदस्य, उत्पादन समिति में अजय शंकर सिंह को अध्यक्ष, उप प्रमुख रामचंद्र सिंह सिकरीवाल, रंजीत राम, नीलम कुमारी, राजेंद्र चौधरी को सदस्य, सामाजिक न्याय समिति में प्रखंड उप प्रमुख रामचंद्र सिंह सिकरीवाल को अध्यक्ष,
मेनका कुमारी, रंजू देवी, विजय पासवान, रमावती देवी को सदस्य, शिक्षा समिति में प्रखंड प्रमुख को अध्यक्ष, नीलम कुमारी, चिंता देवी, रागिनी देवी, अजय शंकर सिंह को सदस्य, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण व ग्रामीण स्वच्छता समिति में कमलेश मोहन सिंह को उपाध्यक्ष, रामाशंकर राय, रागिनी देवी, रौशन कुमार, मेनका कुमारी को सदस्य व लोक निर्माण समिति में राहुल ओझा को उपाध्यक्ष, परमशीला देवी, संगीत देवी, गोपाल नारायण सिंह, बैजनाथ सिंह व पंचायत समिति सदस्य को सदस्य बनाया गया है. मौके पर उप प्रमुख रामचंद्र सिह, सिकरीवाल पंचायत सिमति सदस्य, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार, संजय कुमार आदि शामिल थे.