11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बीडीओ को घेरा जान बचा कर भागे अधिकारी

पंचायत की सर्वेक्षण सूची में 418 लोगों के नाम पर भड़के ग्रामीण अकोढ़ीगोला : प्रखंड के बलिगाव पंचायत के हब्बूपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम सभा के दौरान उत्तेजित ग्रामीणों ने बीडीओ व प्रमुख को घेरा. माहौल को देख कर बीडीओ ने जान बचा कर भागा. ग्रामीणों के बीच फंसे प्रमुख संतोष ने लोगों को […]

पंचायत की सर्वेक्षण सूची में 418 लोगों के नाम पर भड़के ग्रामीण
अकोढ़ीगोला : प्रखंड के बलिगाव पंचायत के हब्बूपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम सभा के दौरान उत्तेजित ग्रामीणों ने बीडीओ व प्रमुख को घेरा. माहौल को देख कर बीडीओ ने जान बचा कर भागा.
ग्रामीणों के बीच फंसे प्रमुख संतोष ने लोगों को समझाकर वहां से खिसके. सोमवार पंचायत भवन पर सैकड़ों लोग ग्राम सभा के लिए जुटे थे. बीडीओ सुशील कुमार, प्रमुख संतोष कुमार, पुलिस बल के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले नामों की लिस्ट प्रकाशित करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी देनी शुरू की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के तहत पंचायत में 418 लोगों की नाम सूची में है. इसमें से 130 लोग ही आवास योजना सही हकदार है. इतना सुनते ही लोगो में खुसूर-फुसुर चालू हो गयी. बीडीओ ने लोगो से राय जाननी चाही तो लोग भड़क गये.
लोगो की आक्रोश को देखते ही बीडीओ ने गाड़ी पर बैठ कर भाग निकले. लेकिन प्रमुख व अकोढ़ीगोला थाना के लोग ग्रामीणों के बिच फस गये. प्रमुख ग्रामीणों को समझा बुझाकर वहां निकले. ग्रामीण सुशील मुसहर, करीमन मुसहर, सरजु भइया आदि ने बताया कि सर्वेक्षण में काफी गड़बड़ी की गयी है. घर विहीन लोगों का नाम सर्वेक्षण सूची से गायब है. वहीं, मुखिया सोनिया कुंवर ने सर्वेक्षण सूची में सुधार की मांग की है. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण विभाग के निर्देश पर हर पंचायत में ग्राम सभा करानी है. जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है उन लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें