Advertisement
मिडिल स्कूल बिलारी में चलाया सफाई अभियान
करगहर (रोहतास) : प्रखंड के मध्य विद्यालय बिलारी में बुधवार को बाल संसद के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में बागवानी तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के अलावा परिसर के आसपास जमा हुए कचड़े की सफाई की गयी. बाल संसद द्वारा एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि अब […]
करगहर (रोहतास) : प्रखंड के मध्य विद्यालय बिलारी में बुधवार को बाल संसद के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में बागवानी तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के अलावा परिसर के आसपास जमा हुए कचड़े की सफाई की गयी. बाल संसद द्वारा एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि अब के देश के मान सम्मान के लिए वे गावों के गलियों की साफ सफाई करेंगे.
साथ ही स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे गांवों के गलियों में जागरूकता रैली निकालेंगे. बाल संसद की प्रधानमंत्री सुरभि कुमारी, उप्रधानमंत्री विष्णु शंकर पाठक, शिक्षा मंत्री अंजलि कुमारी पटेल, उप शिक्षा मंत्री अनुराग पटेल सहित मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के पहले से ही हमलोगों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मेहता से साफ-सफाई के लिए प्रेरणा मिलती रही है जो आज हमलोगों को काम आ रहा है.
इस कार्य के प्रति सभी शिक्षकों द्वारा भी हमलोगों को जागरूक किया जाता है. सफाई अभियान में वे लोग भी भाग लेते है. जिससे हमलोगों का मनोबल और बढ़ जाता है. स्वच्छता कार्यक्रम में सिकंदर कुमार ज्योति कुमार, शुभम कुमार, अमिषा कुमारी, विद्यावती कुमारी, रितिका कुमारी, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement