Advertisement
स्वच्छता अभियान को दिखा रहा आईना
झोंपड़ीवाले मुहल्ले में नहीं है एक भी शौचालय मौनिया बिगहा रोड में साल भर रहता है सड़क पर पानी राशन केराेसिन नहीं मिलने की गरीब करते है शिकायत उद्योग समूह का कॉलोनी परिसर बना शौचालय घर कभी रोहतास उद्योग के मालिक ठहरते थे इस वार्ड में डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के वार्ड आठ स्थित […]
झोंपड़ीवाले मुहल्ले में नहीं है एक भी शौचालय
मौनिया बिगहा रोड में साल भर रहता है सड़क पर पानी
राशन केराेसिन नहीं मिलने की गरीब करते है शिकायत
उद्योग समूह का कॉलोनी परिसर बना शौचालय घर
कभी रोहतास उद्योग के मालिक ठहरते थे इस वार्ड में
डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के वार्ड आठ स्थित एक झोंपड़ी मुहल्ला के किसी भी घर में शौचालय नहीं है. लोग खुले में ही शौच करते हैं. वार्ड की भौगोलिक स्थिति में अधिकतर इलाका सोन कैनाल के ऊपर होने के बावजूद जलजमाव से जूझ रहे लोगाें की समस्या को देख ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पर्षद अपने कर्तव्यों के निर्वहन में फेल है. मौनिया बिगहा रोड में सालों भर जलजमाव से लोग परेशान रहते हैं. जबकि, उसी सड़क से हो कर लोगों का अति महत्वपूर्ण श्रम न्यायालय व श्रम विभाग कार्यालय जाने का रास्ता है. उक्त वार्ड में रोहतास उद्योग समूह की कुछ भूमि पर अतिक्रमण कर झोंपड़ी व घर भी बनाया गया है. नहर के तट पर अवैध कब्जा कर बनाये गये घरों व खाली भूमि की धड़ल्ले से खरीद बिक्री की जाती है. इसी वार्ड में रोहतास उद्योग समूह की कॉलोनी सीनियर फ्लैट भी पड़ता है.
इसमें अपने समय का मशहूर भवन नौलखा हाउस स्थित है. उक्त भवन उद्योग समूह के चालू रहने की स्थिति में व्यवस्था का केंद्र बिंदु था. क्योंकि, उसी भवन में उद्योग समूह के मालिक व परिवार के सदस्य निवास करते थे. आज भी उस भवन की भव्यता को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उद्योग समूह के शुरू के समय में उसकी रंगत क्या होगी. उत्तर में श्रम विभाग कार्यालय, दक्षिण में मथुरी पुल, पूरब में एसआरबी क्वार्टर व पश्चिम में सोन कैनाल की चौहद्दी वाले उक्त वार्ड के लोग समस्याओं के मकड़जाल में घिरे हैं. वार्ड के झोंपड़ी मुहल्ला में एक भी शौचालय नहीं होने के कारण जहां लोग किले में शौच करने को मजबूर है. सीनियर फ्लैट का परिसर पूरी तरह लोगों के लिए शौचालय बन गया है. यहां सुअरों ने अपना बसेरा बना लिया है.
करीब 35 सौ की जनसंख्या व दो हजार से ऊपर मतदाताओं वाले उक्त वार्ड में एक प्राथमिक विद्यालय व कई गोदाम है. कभी चालू हालात में पीपीसीएल का रेलवे लोडिंग प्वाइंट व कई चूना भट्ठों को अपने वार्ड में कार्यरत रहने से इठलाते लोग आज समस्याओं से कराह रहे हैं.
उनकी समस्या को किसी भी स्तर से नहीं सुना जा रहा है. राशन केराेसिन नहीं मिलने की उनकी गुहार को भी अधिकारी अनसूना कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि नालियों की सफाई करने की भी नप का कोई कर्मी नहीं आता है. थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा मुहल्ला तालाब में तब्दील हो जाता है. नहर के तट पर स्थित घरों में बसे लोगों का कहीं आना जाना काफी कष्ट कर कार्य हो जाता है. सब कुछ जानते हुए भी नप के अधिकारी व कर्मी अनजान बैठे वार्ड के निवासियों को राम भरोसे छोड़ दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement