देर शाम चालक को देवरिया के समीप छोड़ा
Advertisement
चालक सहित ऑटो को किया अगवा
देर शाम चालक को देवरिया के समीप छोड़ा अकोढ़ीगोला : अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला से सासाराम जा रही ऑटो को चालक सहित अपराधियों ने अगवा कर लिया. अपराधियों ने चालक को देर शाम देवरिया पुल के समीप छोड़ दिया़ ऑटो मालिक राजीव कुमार ने ऑटो अगवा के मामले में स्थानीय थाना में तीन लोगों के […]
अकोढ़ीगोला : अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला से सासाराम जा रही ऑटो को चालक सहित अपराधियों ने अगवा कर लिया. अपराधियों ने चालक को देर शाम देवरिया पुल के समीप छोड़ दिया़ ऑटो मालिक राजीव कुमार ने ऑटो अगवा के मामले में स्थानीय थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि नामजद आरोपित में तेनुआ दुसाधी के उमाशंकर पासवान, दहीयाड के राजकुमार यादव व विकास कुमार शामिल हैं. घटना शुक्रवार की दोपहर की है.
ऑटो चालक गुजन कुमार अकोढ़ीगोला से सवारी लेकर सासाराम के लिए निकला था. रास्ते में बगेन गांव के समीप तीन की संख्या में अपराधी ऑटो को रोककर सवारी को सड़क पर उतारकर तीनों सवार हो गये. चालक को अगवा कर ऑटो साथ ले गये. देर शाम अपराधियों ने चालक को छोड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियो को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement