सासाराम (शहर) : जयंत जे लाल स्मृति जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 15 व 16 सितंबर को स्थानीय मल्टी परपस हॉल में होगा़ बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय जिले के खेल प्रेमियों द्वारा शनिवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित बैठक में लिया गया.
बैठक में आयोजन समिति का भी गठन किया गया. प्रतियोगिता आयोजन समिति के निदेशक संजय कुमार, उपाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा रोहतास को, सचिव पुनीत भार्गव व तकनीकी संयोजक आनंद प्रकाश मौर्य को बनाया गया. आयोजन समिति के सचिव पुनीत भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता पांच आयु वर्गों में होगी. इसमें बालक व बालिका दोनों भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 व अंडर-19 व ओपन वर्ग में होगी. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है. पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 12 सितंबर निर्धारित की गयी है. पंजीयन न्यू स्टेडियम में किया जायेगा. डाॅ एसबी प्रसाद, विनय कृष्ण, संजय कुमार, कुशाल, मनीष, धर्मेंद्र कुमार, अजय पांडेय, राज कुमार को गठित कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है.