सासाराम में ट्रेन से पकड़े गये बच्चे.
Advertisement
इंटरसिटी ट्रेन से आठ बच्चे बरामद
सासाराम में ट्रेन से पकड़े गये बच्चे. चंडीगढ़, इलाहाबाद व सासाराम के बच्चे शामिल बच्चों को तस्करी के लिए ले जाने की आशंका डरे-सहमे बच्चों से जानकारी लेने में पुलिस को नहीं मिली सफलता सभी बच्चे जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द सासाराम(नगर) : भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन से रविवार को आरपीएफ ने आठ बच्चों को […]
चंडीगढ़, इलाहाबाद व सासाराम के बच्चे शामिल
बच्चों को तस्करी के लिए ले जाने की आशंका
डरे-सहमे बच्चों से जानकारी लेने में पुलिस को नहीं मिली सफलता
सभी बच्चे जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द
सासाराम(नगर) : भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन से रविवार को आरपीएफ ने आठ बच्चों को बरामद किया. आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रकाश ने बताया कि ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक साथ आठ बच्चों को देख कर शक के आधार पर उतारा गया. सभी बच्चों की उम्र आठ से 14 वर्ष है़ पहली नजर में प्रतीत होता है कि उक्त बच्चों को कोई तस्कर गिरोह कही ले जा रहा था़ हालांकि, फिलहाल बच्चे इतने डरे हुए हैं कि पूछताछ में नाम-पते के अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
लगभग आधे घंटे तक ट्रेनों में यात्रियों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन अधिक जानकारी नहीं मिली़ बच्चों के साथ कौन था, पता नहीं चला. बरामद बच्चों में चंडीगढ़ के संजय कॉलोनी निवासी दीनबंधु सिंह के बेटों पंकज कुमार (14), संदीप कुमार (9), प्रदीप सिंह (12) व फुटगेन राजभर के दो बेटा श्याम बिहारी यादव व सचिन राज भर भी उसी कॉलोनी का रहनेवाला है. इसके अलावा इलाहाबाद के महेंद्र कुमार का बेटा मोहित कुमार (आठ) व रोहतास जिले के दिनारा थानाक्षेत्र के मनिहारी निवासी लालबहादुर चौधरी के बेटों सोनू चौधरी (13) व दीपक चौधरी (11) शामिल हैं. बच्चों में सोनू बताया कि उसका ननिहाल बक्सर में है. सभी वहीं जा रहे थे. हलांकि, साथ में कौन है, तो इसका जवाब बच्चे ने नहीं दिया़ इंस्पेक्टर ने बताया कि संभवतः
यह मामला बच्चों की तस्करी से जुड़ा है़ ट्रेन में पुलिस को देख तस्कर भाग गये होंगे. बच्चे डर से जानकारी नहीं दे रहे हैं. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है. उनके माता-पिता के आने के बाद बच्चों को उनके हवाले कर दिया जायेगा. जिला बाल कल्याण समिति की केयर टेकर उर्मिला कुमारी ने बताया कि सभी बच्चे डरे-सहमे हैं. सामान्य होने पर स्वयं जानकारी देंगे. अभिभावकों के आने तक बच्चे संस्था में ही रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement