Advertisement
आशा को मानदेय में न बरतें कोताही
सासाराम ऑफिस : आशा को मानदेय नहीं देने वाले लेखापाल बरखास्त होंगे़ उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अगली समीक्षा बैठक तक का समय मानदेय देने के लिये दिया गया है. फिलहाल वैसे लेखापाल जो आशा को मानदेय देने में देर किये हैं. उनके वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिया गया है. उक्त […]
सासाराम ऑफिस : आशा को मानदेय नहीं देने वाले लेखापाल बरखास्त होंगे़ उन्हें स्वास्थ्य विभाग की अगली समीक्षा बैठक तक का समय मानदेय देने के लिये दिया गया है. फिलहाल वैसे लेखापाल जो आशा को मानदेय देने में देर किये हैं. उनके वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिया गया है.
उक्त बातें स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के बाद गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) हाशीम खां ने कही. उन्होंने बताया कि बैठक में डीडीएफ में नियमित टीका करण की समीक्षा की व सभी प्रखंडों को निर्देशित किया कि टीकाकरण में लगे विभागों व संसाधनों का उपयोग करें.
ताकि, शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया कि विगत माह की अपेक्षा जुलाई में पूर्ण प्रतिरक्षण में कुल छह प्रखंड सासाराम शहरी, डेहरी शहरी, कोचस, नौहट्टा, संझौली व तिलौथू में गिरावट आयी है. सभी प्रखंडों को निर्देश दिया है कि सभी प्रखंड अपनी कार्य शैली में सुधार करें. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को उनके कार्यालय में नियमित रहने को कहा गया है.
समय-समय पर इसकी जांच व इसकी रिपोर्ट देखी जायेगी. रिपोर्ट में ज्यादा खामी पाये जाने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी. पूर्ण प्रतिरक्षण में कमी वाले क्षेत्रों का कम्युनिकेशन प्लान बना कर मोबलाइज करने, सीडीएल हेल्थ व पीआरआइ 80 फीसदी से कम प्रतिरक्षण वाले क्षेत्रों में महीने में एक बार माता बैठक करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सीएस, एसइएमओ, डीआइओ, डीपीएस, डीएएम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement