सासाराम : बड्डी थाना क्षेत्र के रायपुरचौर गांव में बिना दुल्हन लिये बरात लौट गयी. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह अग्रहरी के बेटे सोनू सिंह की शादी रायपुरचौर निवासी राजू सिंह की बेटी सोनी कुमारी से होनी थी. 15 जुलाई को सज-धज कर बरात राजू सिंह के दरवाजे पर पहुंची. सब कुछ ठीक चल रहा था. शादी के समय मंडप में अचानक लड़की गश्त खा कर गिर पड़ी. इस पर वर पक्ष शादी से करने से इनकार कर दिया.
लड़के के पिता ने कहा कि लड़की को मिरगी की बीमारी है. इससे मेरे बेटे की शादी नहीं होगी. वहीं, लड़की के पिता ने नकली गहना चढ़ाने का आरोप लगा कर शादी करने से इनकार कर दिया. बरात वापस लौट गयी. शनिवार की सुबह लड़की पक्ष के लोग सुबह लड़का के घर जाकर शादी का हर्जाना मांगने पहुंचे. मामले का सुलह कर रहे आलमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उदय गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष को बैठा कर बातचीत की जा रही है. उम्मीद है कि सुलह हो जायेगी.