19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूल जानलेवा, हादसे की आशंका

शहर में बालू कारोबारियों के कारण कई तरह की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है़ इस समय ओवरलोड वाहन सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है़ वाहनों के खुले होने के कारण बालू उड़ कर दूसरे जगह जाते रहते हैं. बिक्रमगंज कार्यालय : शहर में नासरीगंज सहित […]

शहर में बालू कारोबारियों के कारण कई तरह की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है़ इस समय ओवरलोड वाहन सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है़ वाहनों के खुले होने के कारण बालू उड़ कर दूसरे जगह जाते रहते हैं.
बिक्रमगंज कार्यालय : शहर में नासरीगंज सहित सभी मुख्य पथों पर अनाधिकृत रूप से दर्जनों की संख्या में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर खड़े रहते हैं. इसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
साथ ही सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. प्रशासन व विभागीय अधिकारी आम लोगों की समस्या से बिल्कुल ही लापरवाह बने हैं. प्रशासन के मौन समर्थन के कारण इस धंधे में लगे लोगों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. बालू लदे वाहन सड़कों के किनारे खड़े कर ही ग्राहक ढूढ़ा जाता है़ जब तक ग्राहक नहीं मिल जाता यह इसी तरह सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं. इन पर लदे बालू ढके नहीं होते हैं, जो वाहनों के आने-जाने के दौरान उड़ कर लोगों के आंखों में पड़ते रहते हैं. इसके कारण कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. सबसे अधिक बालू लदे वाहन नासरीगंज रोड में मौनी बाबा के कुटिया के आस-पास लगते हैं. यह पथ काफी व्यस्त रहता है.
इसके कारण हर रोज जाम लग जाता है. आश्चर्य इस बात को लेकर होती है कि इस मार्ग से अनुमंडल व जिले के सभी वरीय पदाधिकारी गुजरते हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है. लोगों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन व विभागीय अधिकारियों का इन धंधेबाजों का मौन समर्थन होता है. बालू माफिया की इनसे मिलीभगत होती है. इसके बदले प्रत्येक माह इन्हे बंधी-बंधायी रकम मुहैया करायी जाती है.
बोले अधिकारी
एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी वाहन को बालू ढक कर ले जाना है. सड़कों के किनारे बालू लदे वाहन बिना ढके खड़ा रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं लोग
धारूपुर निवासी कमलेश कुमार बताते हैं कि सड़कों के किनारे बालू लदे वाहनों के खड़े रहने के कारण हमेशा परेशानी होती है. बाइक से या पैदल इन वाहनों के पास से गुजरने पर बालू उड़ कर आंखों में पड़ता रहता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सलेमपुर निवासी जूनियर अंसारी का कहना है कि बालू व्यवसायी पर स्थानीय प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं होता है.
यह खुलेआम जहां इच्छा करता है, वहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं. दुकानदार अरविंद कुमार ने कहा कि वाहनों से बालू उड़ कर दुकान में आता रहता है. इससे दुकान में रखी खाने-पीने की सामग्री बरबाद होती है. व्यवसायी मनोज कुमार कहते है कि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की गयी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें