Advertisement
प्रतिबंध के बाद भी बढ़ गयी कमाई
गुटखा की बिक्री पर रोक के बाद से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है़ वितरक प्रतिबंध का हवाला देकर अधिक रुपये ले रहे हैं. लेकिन, प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है़ सासाराम (शहर) : पहले शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, फिर गुटखे की बिक्री पर रोक. सरकार ने नियम बना कर […]
गुटखा की बिक्री पर रोक के बाद से इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है़ वितरक प्रतिबंध का हवाला देकर अधिक रुपये ले रहे हैं. लेकिन, प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है़
सासाराम (शहर) : पहले शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, फिर गुटखे की बिक्री पर रोक. सरकार ने नियम बना कर इसे लागू तो कर दिया, परंतु इसके रोकथाम के लिए उठाया गया कदम कारगर साबित नहीं हो रहा है़ बिक्री पर रोक लगने के आदेश के बाद बदलाव जो बदलाव हुआ वह उसकी कीमतों पर पड़ा. शहर में अब भी गुटखा बेचे जा रहे है. लगभग हर जगह यह मौजूद है, लेकिन कीमतों में इजाफा हो चुका है़ प्रतिबंध का हवाला देकर दो गुने दामों पर बेचा जा रहा है.
इसके आदि हो चुके लोग अधिक कीमत दे कर भी खरीदारी कर रहे है. सरकार के आदेशानुसार एक अप्रैल से शराब की बिक्री व 12 मई से गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. बावजूद इसके जिला में उक्त पदार्थों की बिक्री में कोई कमी नहीं आयी है. प्रशासन की अनदेखी इसका मुख्य कारण माना जा रहा है. कुछ दिनों पहले तक पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारी व पुलिस बल व्यस्त थे. परंतु, चुनाव बीते भी सप्ताह से अधिक समय हो गया है. इस पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख कर दुकानदारों व बड़े कारोबारियों के हौसले बढ़ रहे हैं.
बढ़ रही मरीजों की संख्या भी: चिकित्सक प्रमोद कुमार कहते हैं कि शराब व गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध का लोगों ने स्वागत किया था. पर उनकी यह खुशी पूरी होती नहीं दिख रही है. इसका सेवन करने वाले लोग न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार को भी संकट की स्थिति में खड़ा कर दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गुटखा आदि के सेवन करने से मुंह व गले का कैंसर व पेट से संबंधित तमाम बीमारियां लोगों को अपने गिरफ्त में ले रही है. ऐसे मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इसका सेवन करनेवाले लोगों में शुरूआत से ही पूरा मुंह नहीं खुलना, तीखा अधिक लगना, मसूढ़ों में सूजन होना आदि की शिकायत होने लगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement