Advertisement
सड़क पर उतरे सांख्यिकी स्वयंसेवक
पैनल रद्द करने पर जताया विरोध सासाराम (शहर) : पैनल रद्द करने से नाराज बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौराहा के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व योजना व विकास मंत्री ललन सिंह का पुतला फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने की व संचालन जिला संयोजक विनय कुमार […]
पैनल रद्द करने पर जताया विरोध
सासाराम (शहर) : पैनल रद्द करने से नाराज बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौराहा के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व योजना व विकास मंत्री ललन सिंह का पुतला फूंका. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने की व संचालन जिला संयोजक विनय कुमार गुप्ता ने किया. पुतला दहन स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने सांख्यिकी स्वंयसेवकों का पैनल रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा में सेवा नियमित करने का आश्वासन दिया था. जनवरी में कैबिनेट की बैठक के दौरान सभी एएसवी को कमेटी के माध्यम से नियमित कर्मचारी घोषित करने का निर्णय हुआ था. दो वर्ष तक एएसवी कर्मचारियों से छठी आर्थिक गणना, फसल कटनी, जन्म प्रमाण पत्र, एनपी आर व आधार कार्ड, विधानसभा चुनाव आदि कार्य कराया गया. बावजूद इसके नियमित नहीं किया गया . इस का सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने नियमित किये जाने तक लड़ाई लड़ने का मन बनाया है. पुतला दहन कार्यक्रम में देवानंद राय देवलाल पाठक, राजेश गुप्ता, दया कुमार, मनीष कुमार, उमेश कश्यप, आशुतोष पाइक व अमरनाथ सिंह आदि
शामिल थे.
सूर्यपुरा/दावथ प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सामने गुरुवार को प्रखंड के मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों का पैनल रद्द करने के विरोध में जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के पूर्व प्रखंड के दर्जनों सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर सोनू कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, संजय शर्मा, विष्णु कुमार, राजेश गुप्ता,सुदामा राम, ओमप्रकाश कुमार, राजेश कुमार सिंह थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement