Advertisement
बीडीओ को मिड-डे मील में मिला घालमेल
चेनारी (रोहतास) : मल्हीपुर व खुड़नूकला के स्कूलों के मिड डे मील के बीडीओ राजेश कुमार जांच किया गया. इस दौरान बीडीओ ने हेडमास्टर को कड़ी फटकार लगायी. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह मध्य विद्यालय मल्हीपुर में जब बीडीओ पहुंचे, तो मिड डे मील का जायजा लिया व इस में काफी लापरवाही पायी. मेनू […]
चेनारी (रोहतास) : मल्हीपुर व खुड़नूकला के स्कूलों के मिड डे मील के बीडीओ राजेश कुमार जांच किया गया. इस दौरान बीडीओ ने हेडमास्टर को कड़ी फटकार लगायी. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह मध्य विद्यालय मल्हीपुर में जब बीडीओ पहुंचे, तो मिड डे मील का जायजा लिया व इस में काफी लापरवाही पायी. मेनू के अनुसार, मंगलवार को आलू व सोयाबीन की सब्जी बनायी जाती है. लेकिन, मध्य विद्यालय मल्हीपुर में केवल आलू की सब्जी बनायी गयी थी.
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ उस समय अचंभित रह गये, जब बीडीओ ने सब्जी मंगायी. उसी समय प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पासवान ने ऊपर से सोयाबीन डाल कर बीडीओ के समक्ष रखा. कुछ इसी तरह की हाल खुड़नू कलां का भी रहा. जहां अधिकारियों की मिलीभगत से मिड डे मील में काफी घोल माल होता है.
बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि मिड डे मील की जांच करने के दौरान काफी अनियमितता पायी गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा यदि ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो विवश हो डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र लिख इस की शिकायत की जायेगी. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यही नहीं पहाड़ी क्षेत्र के करीब आस-पास के सभी विद्यालयों में इसी प्रकार का कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement