11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर : डॉ प्रेम कुमार

सासाराम (रोहतास) : राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां फिर से जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है. सुशासन की सरकार नहीं दिख रही. व्यवसायी व अभियंता अपराधियों के के निशाने पर हैं. ये बातें परिसदन में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. […]

सासाराम (रोहतास) : राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां फिर से जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है. सुशासन की सरकार नहीं दिख रही. व्यवसायी व अभियंता अपराधियों के के निशाने पर हैं. ये बातें परिसदन में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में दरभंगा में दो अभियंताओं की हत्या कर दी गयी. हमारी मांग है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजे व पुलिस निष्क्रियता की जांच सीबीआइ से करायी जाये. बिहार में अपराधी घटना के बाद भी बेखौफ हो घूम रहे हैं व केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. आपराधिक घटना में बेतहाशा वृद्धि होने से लोग प्रदेश से पलायन करने का मन बना रहे हैं. पूरा राज्य अपराध की चपेट में है.
ब्लॉक से मुख्यालय तक भ्रष्टाचार चरम पर है. इसका उदाहरण है रोहतास जिले के दो सिविल सर्जन का निगरानी के हत्थे चढ़ना. पूरे बिहार में बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है. लोग जानना चाहते हैं कि बिहार में कब कानून का राज स्थापित होगा. बैंक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में 10 प्रतिशत का कमीशन ले रहे हैं. डीजल अनुदान भी हजारों किसानों को नहीं मिला है.
धान खरीद पर बोनस के संबंध में सरकार अपना रूख स्पष्ट नहीं कर रही है. किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश है. इस वर्ष किसानों को पांच सौ रुपये बोनस मिलना चाहिए. किसानों को अंकित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद खरीदना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल 40 किलो गेहूं के बीज की बोरी आठ सौ रुपये में मिली थी. परंतु, इस वर्ष इसमें बढ़ोतरी कर इसका मूल्य 14 सौ रुपये कर दिया गया है.
सरकार पूरी तरह किसानों को बुनियादी सुविधा दिलाने में विफल है. प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, मंटू यादव, हरेंद्र चंद्रवंशी, सत्य नारायण पासवान, विजय साहु, राजेश चौधरी व दीपक पटवा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें