Advertisement
नहर की मरम्मत नहीं, किसान परेशान
सासाराम (सदर) : सहुआड़ नहर फाल की मरम्मत नहीं कराये जाने से क्षेत्र के बलिया, बगिया, निमडिहरा, सोनी व सेमरी आदि गांवों के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नहर फाॅल के टूटने से क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है. इससे सिंचाई के अभाव […]
सासाराम (सदर) : सहुआड़ नहर फाल की मरम्मत नहीं कराये जाने से क्षेत्र के बलिया, बगिया, निमडिहरा, सोनी व सेमरी आदि गांवों के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नहर फाॅल के टूटने से क्षेत्र के कई गांवों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है. इससे सिंचाई के अभाव में फसल बरबाद हो जाती है. फाॅल मरम्मत को लेकर समाजसेवी विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय ने विभागीय अधिकारी से अपील की है. उन्होंने कहा कि फाॅल का मरम्मत हो जाने से किसानों को काफी राहत मिलेगी. सिंचाई के लिए परेशान किसानों को जूझना नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि फाॅल की मरम्मत कार्य नही होनें से खरीफ फसलो के समय किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी हुई थी. किसान बच्चा सिंह यादव, गुड्डू यादव, रवी कुशवाहा व दीपक रंजन आदि का कहना है कि नहर फाॅल की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगायी गयी. बावजूद आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. अगर, एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की गयी, तो बाध्य होकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement