Advertisement
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा
सासाराम (रोहतास) : सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद व संयुक्त निबंधक आरपी सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में धान खरीद की प्रगति पर की समीक्षा की. जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी एआर, डीसीओ, पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ मुख्य रूप से मोबाइल एेप के माध्यम से […]
सासाराम (रोहतास) : सहकारिता सचिव चैतन्य प्रसाद व संयुक्त निबंधक आरपी सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में धान खरीद की प्रगति पर की समीक्षा की. जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी एआर, डीसीओ, पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ मुख्य रूप से मोबाइल एेप के माध्यम से धान खरीद की ऑनलाइन रिर्पोटिंग की प्रगति का समीक्षा की गयी.
इसमें अधिकारियों ने बताया कि 147 समितियों में मोबाइल एेप चालू किया जा चुका है. 60 समिति में जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. अभी तक 29 समितियों में 3711 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि एक दो दिनों में सभी समितियों में तेजी से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू किया जायेगा. मौके पर करूप-भैसहीं पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पैक्स की राशि बढ़ाने व किसानों के राशि का भुगतान समय से करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस समस्या से सभी पैक्स अध्यक्ष जूझ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement