Advertisement
नहीं बंद हुआ अवैध पत्थर का कारोबार
अदमापुर से गोपी बिगहा तक अंधाधुंध चलते हैं गिट्ी लदे ट्रक व डंपर सासाराम (कार्यालय) : पिछले दिनों एसपी द्वारा अवैध क्रशर तोड़े जाने के बाद लगा था कि जिले में अवैध पत्थर का कारोबार थम जायेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अवैध पत्थर का कारोबार लगातार जारी है. पुरानी जीटी रोड पर अदमापुर से लेकर […]
अदमापुर से गोपी बिगहा तक अंधाधुंध चलते हैं गिट्ी लदे ट्रक व डंपर
सासाराम (कार्यालय) : पिछले दिनों एसपी द्वारा अवैध क्रशर तोड़े जाने के बाद लगा था कि जिले में अवैध पत्थर का कारोबार थम जायेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. अवैध पत्थर का कारोबार लगातार जारी है.
पुरानी जीटी रोड पर अदमापुर से लेकर गोपी बिगहा तक अवैध क्रशरों का जाल बिछा है. अवैध क्रशरों को पत्थर आपूर्ति में लगे ट्रैक्टरों व डंपरों के सड़क पर अंधाधुंध चलने से आम राहगीर सहम कर चल रहे हैं. सड़क पर दो से तीन लेन बना कर पत्थर सप्लाइ वाले ट्रैक्टर बेलगाम दौड़ते है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं, उड़ रहे धूल ने लोगों का जीना मुहाल हो गया है. चाहे डीएवी स्कूल हो या नारायण मेडिकल कॉलेज, जमूहार दोनों संस्थानों के छात्र इस धूल से परेशान हैं. वहीं नारायण मेडिकल कॉलेज में मरीजों को आने जाने के लिए यही रास्ता है. गौरतलब है कि इस जिले के अलावा औरंगाबाद जिले से भी मरीज यहां इलाज कराने आते हैं.
तीन दिन पहले ही जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध क्रशरों को तोड़ा था. लेकिन सिर्फ कप्तान के चाहने भर से कुछ नहीं होने वाला. थाना प्रभारियों को भी सक्रिय होना पड़ेगा. एसपी ने तो जमूहार में पुलिस कैंप भी बना दिया है. लेकिन फिर भी अवैध क्रशर बे रोक टोक चल रहे हैं.
आम लोगों को करना होगा विरोध
पुलिस प्रशासन के साथ आम जनता को भी इसके विरोध में मुहिम छेड़ना होगा. तभी इस पर पूर्ण रूप से लगाम लग सकता है. एसपी के साथ पुलिस जवानों को भी सक्रिय होना होगा
राजेंद्र पासवान, भाजपा प्रवक्ता
चलता रहेगा अभियान
हम पत्थर माफिया के खिलाफ अभियान तब तक चलाते रहेंगे, जब तक की अवैध कारोबार समाप्त न हो जाये. जिले में सक्रिय पत्थर माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी, रोहतास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement