– द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
बिक्रमगंज : द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पांचवे दिन 11 गोल्ड मेडल जीत कर नर्मदा हाउस पहले स्थान पर कायम है.
वहीं, निचले पैदान पर रही सरस्वती हाउस की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल जीत कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. खेल शिक्षक नीरज कुमार व प्रेमलता सिंह ने बताया कि आज हुए क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में नर्मदा हाउस ने सरस्वती हाउस को सात रनों से हरा दिया. वहीं, फुटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में सरस्वती हाउस ने जमुना हाउस को पराजित किया.
प्रधानाध्यापक डीएन शर्मा ने बताया कि सरस्वती हाउस के खेल से सभी बच्चों में एक नयी उर्जा का संचार हुआ है. सभी हाउस के बच्चे अपनी-अपनी टीम के लिए पदक जीतने को लालायित हैं.