19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में गणित सप्ताह शुरू

सासाराम(सदर) : सीबीएसइ बोर्ड के निर्देश के आलोक में आधुनिक भारत के गणितज्ञ डॉ श्री निवास आयंगर रामानुजन की जयंती के अवसर पर स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में गणित सप्ताह शुरू किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ग्रुप में बांट कर मैथ रिले रेस, मैजिक एसक्वाॅयर, सुडोकु व गणित पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट की […]

सासाराम(सदर) : सीबीएसइ बोर्ड के निर्देश के आलोक में आधुनिक भारत के गणितज्ञ डॉ श्री निवास आयंगर रामानुजन की जयंती के अवसर पर स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल में गणित सप्ताह शुरू किया गया.
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को ग्रुप में बांट कर मैथ रिले रेस, मैजिक एसक्वाॅयर, सुडोकु व गणित पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह व प्राचार्य स्वेता सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. विद्यालय के प्रबंधक की रेखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गणित रिले दौड़ जूनियर वर्ग में छात्र अर्पित, तनीषा, रोशनी, ज्योति, मानसी, नेहा व कृतिका व वर्ग पहेली में अनुप्रिया, रूपश्री ने बाजी मारी. सुडोकु प्रतियोगिता में चेतना सिंह अष्ठम वर्ग की छात्रा ने अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया. प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में चंदन, अभिषेक, आर्यन, आनंद, सुप्रिया, सुभग आदि शामिल थे. इस मौके पर विज्ञान शिक्षक एके तिवारी, पीयूष पांडेय व ललित सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें