Advertisement
सफाई के अभाव में उफनने लगीं नालियां
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : नगर पर्षद की सफाई के प्रति उदासीनता के कारण शहर की नालियां उफनने लगी है.कई जगहों पर मुख्य नालों के जाम हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. घरों में कहीं नाली का पानी घुस जा रहा है तो कहीं सड़क पर पसर कर राह चलते लोगों के […]
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : नगर पर्षद की सफाई के प्रति उदासीनता के कारण शहर की नालियां उफनने लगी है.कई जगहों पर मुख्य नालों के जाम हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
घरों में कहीं नाली का पानी घुस जा रहा है तो कहीं सड़क पर पसर कर राह चलते लोगों के लिये परेशानी खड़ी कर दे रहा है. पाली रोड स्थित लोगों के घरों से अभी समुचित पानी निकल भी नहीं पाया कि दूसरे कई जगहों पर ऐसी स्थिति आने लगी है.समस्या को देा कर लोग आपस में ही चर्चा करने लगे है कि आखिर नगर पर्षद का ऐसा रवैया है तो क्या?
कब मिलेगा निजात? वार्ड संख्या 18 को और वार्ड संख्या25 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी नाली का पानी पसर गया है.स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी समाधान नहीं निकला तो यहां भी बदतर स्थिति हो जायेगी. निवासी प्रेम कुमार,अरूण गुप्ता,जितेंद्र पासवान आदि ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र निदान की मांग की जायेगी. इधर वार्ड पार्षद मदन प्रसाद ने बताया कि सफाई कार्य करवाया जा रहा है. मुख्य नाला की सफाई की मांग के लिये नप ईओ से कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement