डेहरी ऑन सोन (रोहतास) : डेहरी के बिहार सैन्य पुलिस के मैदान में सेना बहाली चल रही है. सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा लिये युवाओं का काफिला देख कर राहगीर भी एकबारगी देश प्रेम से ओत प्रोत हुए बिना नहीं रह रहे. यहां कड़ाके की ठंड के बीच सेना में बहाली के पहले ही एक परीक्षा पास करनी है.
अगले दिन अपनी बारी आने का इंतजार व बहाली में असफलता के बाद भी खुली सड़क, रेलवे प्लेटफाॅर्म पर खुले आकाश के नीचे रात गुजारना पड़ रहा है. लेकिन, युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. चाहे जितनी ठंड हो खुले देह हजारों युवा दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार खड़े रहते हैं.