सासाराम (ग्रामीण) : जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर द्वारा गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित की गयी.जनता दरबार के दौरान दर्जनों मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया ग या. कुछ मामले संबंधित अधिकारियों के पास कार्रवाई हेतु स्थानांतरित कर दी गयी.
जनता दरबार में राशन किरासन के अलावा भूमि विवाद व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं से संबंधित बहाली में अनियमितता के शिकायत पर संज्ञान लिया गया. इन मामलों में से कुछ मामलों पर ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया. सासाराम के दो डिलरों के खिलाफ अंत्योदय योजना में की गयी अनियमितता के खिलाफ जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे अंदर पीडीएस दुकानदारों के मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
मालूम हो कि डीएम ने मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश भी दिये है.जबकि अन्य मामलों में भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर सूचित करने का फरमान जारी किया है.डीएम ने कहा कि जनता दरबार में आये मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, किसी तरह की कोताही व लापरवाही बदा्रश्त नहीं की जायेगी.