Advertisement
चिलचिलाती धूप, पर बढ़ते गये कदम
सासाराम( रोहतास). चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए काफी उत्साह दिखा. चिलचिलाती धूम में महिलाएं वोट करने के इंतजार में खड़ी रही. महिलाओं की लंबी कतार देखा गया. चेनारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या तीन,चार, आठ, 74, 72, 76, 17 व 86 बूथों पर महिलाओं […]
सासाराम( रोहतास). चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए काफी उत्साह दिखा. चिलचिलाती धूम में महिलाएं वोट करने के इंतजार में खड़ी रही. महिलाओं की लंबी कतार देखा गया. चेनारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या तीन,चार, आठ, 74, 72, 76, 17 व 86 बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी रहीं. हालांकि, नवरात्र चलने के कारण पूजा-पाठ को लेकर सुबह में महिलाओं की भीड़ कम दिखी, पर 12 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी.
घोड़े पर सवार होकर पहुंचे मतदान करने पहुंचा विकलांग: शिवसागर में मतदान के लिए एक विकलांग जो कि बड्डी मतदान संख्या 152 पर मतदान कर घोड़े से लौट रहे राम प्रवेश राम का कहना है कि मतदान के दिन रोड पर किसी गाड़ी को नहीं चलने के कारण हम अपनी सवारी खुद रखे हैं, उनसे पूछे जाने पर बताते है मत देना हमारा अधिकार है. इसलिए घोड़े पर सवार होकर दो किलोमीटर चल कर बड्डी हाइस्कूल पहुंचना पड़े.
इवीएम में खराबी से मतदान प्रभावित
सासाराम (नगर). चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कुम्हऊ गांव स्थित बूथ संख्या 113 पर बारह बज कर 30 मिनट पर अचानक इवीएम मशीन खराब हो गया.जिससे आधा घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ.बाद में इंजीनियर बुला कर इवीएम मशीन को ठीक किया गया. जोनल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने बताया कि नोटा बन फंस जाने के कारण इवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी.जिस कारण आधे घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा.जिसे तत्काल इंजीनियर बुला कर उसे ठीक किया गया. वहीं चेनारी विधानसभा के विश्राम पुर गांव स्थित बूथ संख्या104 टेकारी गांव स्थित बूथ नं 8 पर इवीएम मशीन में खराबी आ जाने से विलंब से मतदान शुरू हुआ.
समूहों में वोट देने जा रहे थे वोटर
शिवसागर(रोहतास). वोट देने के लिए अपने टोले मुहल्लों से लोग समूहों में निकले. ऐसे ही एक समूह में शामिल थे. श्री भगवान सिंह,कन्हैया सिंह ओर अविनाश सिंह तथा उनके अन्य साथी. गांव के बाहरी इलाके के गांवों में बुजुर्गोें ने सुबह सुबह वोट डाल कर चौपाल पर डेरा जमा लिया था, जबकि महिलाएं कामकाज निबटा कर दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर पहुंच रही थी. बीड़ी-सिगरेट सुलगाते बुजुर्ग केदार राम बेहद सादगी से बताते है कि उन्होंने किस को वोट दिया है.
नि:शक्तों में भी दिखा उत्साह
शिवसागर(रोहतास). चेनारी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रो ंपर नि:श्क्त मतदाताओं में भी मतदान करने को ले काफी उत्साह दिखा करारी गांव के बूथ संख्या130 पर दोनो आंख से शु1रू श्री भगवान राम अपने लड़के के साथ मतदान करने पहुंचे वहीं आलम पुर गांव के बूथ संख्या 146 पर दोनो आंख से अंधी वृद्धा मतदान करने पहुंची. वहीं, सदोखर गांव के कमली देवी बूथ संख्या 84 पर वोट देने अपनी बहु के साथ हाथ पकड़ मतदान करने के लिये निकली . वहीं बूथ संख्या आठ पर मतदान करने जाती दोनो आंख के अंधी बुजुर्ग अपने नाती के साथ हाथ पकड़े मतदान के लिये मतदान करने जाने को विवश थी.उनसे पूछे जाने पर बताती है कि बाबू हमारा उम्र 85साल हो गइल बा हम अबकी बार नया सरकार के पक्ष मे ंवोट दे रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement