13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौते से निबटायें मामले : जायसवाल

सासाराम (नगर) : स्थानीय ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मनरेगा लोग अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन अपर जिला जज, प्रथम दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विवादों के निबटारा में समझौता की भूमिका […]

सासाराम (नगर) : स्थानीय ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मनरेगा लोग अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन अपर जिला जज, प्रथम दुर्गा प्रसाद जायसवाल ने किया.

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विवादों के निबटारा में समझौता की भूमिका अहम है. इसका फायदा लोगों को भविष्य में मिलता है. शिविर के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि 16 से 25 अगस्त तक प्रखंडों में प्रचार प्रसार कर आवेदन लिया गया. डीआरडीए के निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि 75 शिकायतों के निबटारे हेतु आवेदन प्राप्त हुए, जिसे पक्षकारों की सहमति से निष्पादित किया गया.

जागरूकता शिविर में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंबिका प्रसाद चौधरी, अधिवक्ता आनंद प्रकाश मिश्र,दिनेश तिवारी समेत कई अधिवक्ताओं अधिकारियों ने प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें