36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

20 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी

सासाराम : बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान तथा मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के तहत 22 से 24 जनवरी तक आयोजित 19वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता के लिए जिले की 20 संभावित बालिका खिलाड़ियों की सूची जिला कबड्डी संघ ने गुरुवार को जारी कर दी. सूची जारी के बाद इसकी जानकारी देते हुए जिला कबड्डी […]

सासाराम : बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान तथा मुजफ्फरपुर कबड्डी संघ के तहत 22 से 24 जनवरी तक आयोजित 19वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता के लिए जिले की 20 संभावित बालिका खिलाड़ियों की सूची जिला कबड्डी संघ ने गुरुवार को जारी कर दी. सूची जारी के बाद इसकी जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि भूषण पांडेय ने बताया कि बालिका खिलाड़ियों का चयन 30 दिसंबर 2019 को न्यू स्टेडियम फजलगंज, सासाराम में जिला कबड्डी संघ के द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता के दौरान किया गया है. इन खिलाड़ियों का चयन उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन व प्रतिभा के आधार पर किया गया है.

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिये एक चयन समिति का गठन किया गया था, जिसमें कबड्डी खेल के विशेषज्ञ शारीरिक शिक्षा शिक्षक, पूर्व राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को चयन समिति का सदस्य बनाया गया था. संघ के संयुक्त सचिव सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बालिका खिलाड़ियों का चयन वरीयता तथा प्रदर्शन के आधार पर निष्पक्ष रूप से किया गया है और ये बालिका खिलाड़ी भी बालक खिलाड़ियों की टीम की तरह अपने जिले का नाम रौशन करेंगी.
इन िखलािड़यों का हुआ चयन
संभावित 20 बालिका खिलाड़ियों की सूची में नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, शिल्पा कुमारी, अंजू कुमारी, बेबी कुमारी, नेहा कुमारी II, अनु कुमारी सभी मलवार शिवसागर प्रखंड, लक्ष्मीना कुमारी, सुषमा कुमारी, मुन्नी कुमारी सभी संझौली प्रखंड, सुप्रिया कुमारी, रितिका कुमारी व संस्कृति कुमारी सभी तिलौथू प्रखंड, कुंती कुमारी व रागनी कुमारी दोनों बिक्रमगंज प्रखंड तथा सासाराम प्रखंड से वंदना कुमारी, मंजू कुमारी, शोभा कुमारी व कोमल कुमारी का नाम शामिल हैं.
खिलाड़ियों की सूची जारी होने के अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष नीरज नवल बिहारी, संयुक्त सचिव धनंजय त्रिपाठी, दिव्या कुमारी, सरिता सिंह, वरीय खिलाड़ी अमन शर्मा, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार तथा मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. गौरतलब हो कि खिलाड़ियों का दल 21 जनवरी को मुजफ्फरपुर राज्यस्तरीय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी.
खिलाड़ियों का दल 21 जनवरी को मुजफ्फरपुर में भाग लेने के लिए होगा रवाना
22 से 24 जनवरी तक होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें