अनिल कुमार, डेहरी नगर : अब किसानों को बारिश का इंतजार नहीं करना होगा. सिंचाई के लिए सरकार ने नलकूप व मोटर के लिए अनुदान देने की योजना शुरू की है. इस योजना से पहाड़ी के तराई वाले असिंचित भूमि की सिंचाई में सुविधा होगी. बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना अंतर्गत किसानों को अब नलकूप के लिए अनुदान मिलेगा. इसके अलावे मोटर पंप पर भी किसान अनुदान का लाभ उठा सकेंगे. बिहार भूजल विकास मिशन के तहत जिले में यह योजना लागू की गयी है.
Advertisement
निजी नलकूप पर किसानों को मिलेगा अनुदान
अनिल कुमार, डेहरी नगर : अब किसानों को बारिश का इंतजार नहीं करना होगा. सिंचाई के लिए सरकार ने नलकूप व मोटर के लिए अनुदान देने की योजना शुरू की है. इस योजना से पहाड़ी के तराई वाले असिंचित भूमि की सिंचाई में सुविधा होगी. बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना अंतर्गत किसानों को अब नलकूप […]
इस योजना के तहत किसानों को आवेदन देने के 15 दिनों के अंदर इसकी स्वीकृति मिल जायेगी. आवेदन स्वीकृति के 45 दिनों के अंदर नलकूप लगा कर अनुदान भुगतान के लिए किसान ऑनलाइन दावा करेंगे. इसके तीन सप्ताह के अंदर बैंक से किसानों के खाते में डीबीटी से अनुदान के भुगतान का प्रावधान है.
100 मीटर के नलकूप पर 35 हजार रुपये का अनुदान : निजी नलकूप योजना पर किसानों को अनुदान मिलेगा. इसमें 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 15000 अनुदान मिलेगा. वहीं, 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा. जबकि, दो से पांच एचपी मोटर पंप सेट के लिए 10 हजार रुपये अनुदान मिलेगा.
क्या है योजना : इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए किसान के पास कम से कम 40 डिसमिल खेती योग्य भूमि का होना जरूरी है. विभाग ने इसके लिए अपना पोर्टल भी जारी किया है. किसान इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में किसानों को आधार कार्ड, पासबुक की छायाप्रति व एलपीसी देना होगा.
क्या होगा फायदा
कृषि सलाहकार मनोज कुमार व सुनील चौबे ने बताया कि इस योजना से किसान अपना निजी नलकूप लगा कर फसल की सिंचाई कर सकेंगे. किसानों को बारिश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे किसान समय पर अपनी फसल की सिंचाई कर सकेंगे. समय से सिंचाई होगी, तो फसल भी बढ़िया होगा और आमदनी भी बढ़ेगी.
कहते हैं अधिकारी
बीएओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन करेंगे. तत्पश्चात कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. इस योजना से किसानों को नलकूप व मोटर पंप सेट पर अनुदान का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement