13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयका गांव में दिखेगा कर्नाटक के विरुपाक्ष मंदिर का स्वरूप

सासाराम ग्रामीण : नवरात्र प्रारंभ होने में मात्र 10 दिन और शेष है. शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से होने लगी है. कहीं बंगाल के कारीगर, तो कहीं स्थानीय कारीगर पंडाल को सांवरने में जुटे हैं. इस बार शहर के नयका गांव में कुछ अलग ही पंडाल का नजारा देखने […]

सासाराम ग्रामीण : नवरात्र प्रारंभ होने में मात्र 10 दिन और शेष है. शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से होने लगी है. कहीं बंगाल के कारीगर, तो कहीं स्थानीय कारीगर पंडाल को सांवरने में जुटे हैं. इस बार शहर के नयका गांव में कुछ अलग ही पंडाल का नजारा देखने को मिलेगा.

इस संबंध में जय श्रीराम कला संघ नयकागांव के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस साल पंडाल का निर्माण कर्नाटक के हम्पी शहर के विरुपाक्ष मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यह पंडाल शहर के सभी पंडालों से अलग होगा. पूजा पंडाल का निर्माण स्थानीय कारीगर दीपक कुमार गौंड द्वारा किया जा रहा है. इसका बजट दो लाख रुपये तय किया गया है. पंडाल की चौड़ाई तीस फुट व ऊंचाई 28 फुट होगी. पंडाल में विभिन्न प्रकार की साज सज्जा के लिए एलइडी लाइटों को प्रयोग किया जायेगा.
पंडाल में देशी तरीके से सजावट के लिए फूल का प्रयोग किया जायेगा. पंडाल की तैयारी में कारीगर के साथ समिति के सदस्य भी दिन रात जुटे हुए हैं. पंडाल में पेंटिंग से अलग अलग प्राकृतिक झाकियां दर्शायी जायेंगी. नवरात्र में नौ दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना होगी. सप्तमी व अष्टमी को मां की विशेष आरती का आयोजन किया गया है. पंडाल का आखिरी रूप देखते ही बनेगा.
इसका आकर्षण का केंद्र पंडाल में लगी एलईडी लाइट होगी. इसे देखने के लिए गांव से शहर तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. और उसको देखते हुए सभी तरह की तैयारी की जा रही है. पूजा की तैयारी में पूजा समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बंटी कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, दुर्गा, अमित, रवि आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें