13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को नहीं मिल रहा कन्या विवाह योजना का लाभ

डेहरी : शादी के कई साल बीत जाने के बाद कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कन्याओं द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है. आवेदन भी स्वीकृत हो गया है. लेकिन कई साल बीतने के बावजूद कन्याओं को उक्त योजना के तहत […]

डेहरी : शादी के कई साल बीत जाने के बाद कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कन्याओं द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है. आवेदन भी स्वीकृत हो गया है. लेकिन कई साल बीतने के बावजूद कन्याओं को उक्त योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है. इसे लेकर लाभुक कार्यालय का चक्कर काट रहे है.

प्रखंड कार्यालय की माने तो वर्ष 2014 से 2019 में 12 जुलाई तक लगभग 790 कन्याओं ने आवेदन जमा किया है, जो इस मद में राशि नहीं रहने के कारण लाभुकों को राशि नहीं मिल पायी है. उक्त योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नव विवाहित कन्याओं ने आवेदन जमा किया है.
लेकिन इसका लाभ नहीं मिलने से कार्यालय का चक्कर काट कर चली जाती है. कितने विवाहित कन्या के बच्चे भी हो गये हैं. इसके बावजूद उक्त योजना का लाभ नहीं मिला. संबंधित कर्मी भी जवाब देते थक जाते हैं. सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजन धीरे धीरे दम तोड़ती दिखी रही है.
शुरुआती दौर में समय से मिलता था लाभ सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार के लिए शुरू की थी. इसमें नव विवाहित कन्याओं को विवाह के बाद सारी कागजी प्रक्रिया पूरी के बाद उक्त योजना के तहत लाभ मिलना था. शुरुआती दौर में कुछ वर्षों तक सुचारु रूप से चला. समय से लाभुकों को उक्त योजना के तहत राशि भी मिलती. बाद में भुगतान लंबित होने लगा.
कैसे करना होता है आवेदन :मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए वर पक्ष व वधू पक्ष को तीन प्रति में आवेदन के साथ तीन प्रति में ज्वांइट फोटो व मुखिया या पार्षद से विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात को जमा करना होता है. इसके बाद उक्त योजना के तहत लाभ मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें