बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में गुरुवार की दोपहर में पुत्र ने संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर पिता को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. झगड़े के क्रम में दो भाई भी आपस में भिड़ गये, जिसमें चाकू मारनेवाले भाई व उसकी पत्नी को दूसरे भाई ने लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया.
Advertisement
संपत्ति विवाद में पिता को चाकू मारा, जख्मी
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में गुरुवार की दोपहर में पुत्र ने संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर पिता को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. झगड़े के क्रम में दो भाई भी आपस में भिड़ गये, जिसमें चाकू मारनेवाले भाई व उसकी पत्नी को दूसरे भाई ने लाठी से पीटकर […]
घटना में जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के इटाढ़ी टोला निवासी सभा सिंह (70 वर्ष) एवं सभा सिंह के पुत्र गजेंद्र सिंह तथा गजेंद्र सिंह की पत्नी का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी टोला के रहनेवाले सभा सिंह वर्तमान में बिहिया में अपना मकान बनाकर रहते हैं.
गुरुवार को संपत्ति बंटवारे को लेकर गांव पर रहनेवाले उनके पुत्र गजेंद्र सिंह तथा गजेंद्र सिंह का पुत्र नीतीश कुमार बिहिया पहुंचे हुए थे. बातचीत के क्रम में विवाद ने अचानक ही हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें पुत्र व नाती ने सभा सिंह पर छूरे से वार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर सभा सिंह के पुत्र गजेंद्र कुमार भी अपने छोटे भाई से भिड़ गया, जिससे दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर एक पक्ष के सभा सिंह ने अपने पुत्र गजेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार व नीतीश कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी गजेंद्र सिंह के बयान पर अपने भाई नागेंद्र कुमार राकेश, दो बहन अनीता देवी, रेणू देवी व एक अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर गजेंद्र सिंह व नागेंद्र कुमार राकेश को जेल भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement