सासाराम (रोहतास) : बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के सूर्यपुरा के अगरेर खुर्द गांव में ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इसमें दिनारा विधानसभा के एआरओ, सूर्यपुरा थाने का वाहन सहित प्रशासन के सात वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. प्रशासन ने भी जवाबी कार्रवाई की और 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
सासाराम में ग्रामीण व पुलिस में झड़प, सात वाहन क्षतिग्रस्त
सासाराम (रोहतास) : बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के सूर्यपुरा के अगरेर खुर्द गांव में ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर ईंट पत्थर चले. इसमें दिनारा विधानसभा के एआरओ, सूर्यपुरा थाने का वाहन सहित प्रशासन के सात वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. प्रशासन ने भी जवाबी कार्रवाई की और 12 लोगों को गिरफ्तार कर […]
जानकारी के अनुसार, अगरेर खुर्द गांव के ग्रामीण सड़क नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगा कर छह माह से विरोध जता रहे थे. रविवार को हो रहे लोकसभा चुनाव का ग्रामीण सामूहिक रूप से बहिष्कार कर रहे थे. प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे.
पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस बल पहुंचते ही अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. घरों में में घुस कर ग्रामीणों को बेरहमीपूर्वक पीटने लगी. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने महिलाओ को भी नहीं बख्शा. पुलिस का रौद्र रूप देख ग्रामीण अपने परिवार के साथ गांव से भाग निकले.
तब तक पुलिस 16 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर चुकी थी. तीन मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र संख्या 267 पर मात्र 4 मत ही पड़े थे. मतदान केंद्र संख्या 266 व 268 पर एक भी मत नहीं पड़ा था. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement