सासाराम : भीषण गर्मी के बीच जिले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. रोस्टर के अनुसार बिजली मिलना दूर, जिला मुख्यालय के उपभोक्ताओं को ही बमुश्किल 18 घंटे बिजली मिल पा रही है. रोजाना उपभोक्ताओं को करीब पांच घंटे की अघोषित बिजली की कटौती का दंश झेलना पड़ा रहा है. नतीजा यह है कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुचारु बिजली न मिलने से उनमें त्राहिमाम मचा हुआ है.
बिना सूचना के बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान
सासाराम : भीषण गर्मी के बीच जिले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. रोस्टर के अनुसार बिजली मिलना दूर, जिला मुख्यालय के उपभोक्ताओं को ही बमुश्किल 18 घंटे बिजली मिल पा रही है. रोजाना उपभोक्ताओं को करीब पांच घंटे की अघोषित बिजली की कटौती का दंश झेलना पड़ा रहा है. नतीजा यह […]
बदतर आपूर्ति के चलते जिला मुख्यालय पर पेयजल की भी संकट खड़ा हो गया है. करीब दो सप्ताह से हो रही अनियमित कटौती से उपभोक्ता परेशान है. कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्युत उपकेंद्रों की दशा में सुधार कराया जा रहा है. जरूरी उपकरण बदले जा रहे हैं. कई जगह जगह तारों को भी बदला जा रहा है. जल्द ही स्थिति में आवश्यक सुधार दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement