संझौली (रोहतास) : रोहतास जिले में इस वर्ष आग लगने की लगातार हो रही घटनाओं ने जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है. आग ने किसी के मुंह का निवाला तो किसी की मां को तो किसी के बेटे का घर तो किसी का पशु, तो किसी का पशुओं का चारा छीन लिया. चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है.
Advertisement
दो माह में अगलगी की 42 घटनाएं, जान-माल सहित लाखों का हुआ नुकसान
संझौली (रोहतास) : रोहतास जिले में इस वर्ष आग लगने की लगातार हो रही घटनाओं ने जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है. आग ने किसी के मुंह का निवाला तो किसी की मां को तो किसी के बेटे का घर तो किसी का पशु, तो किसी का पशुओं का चारा छीन लिया. चारों तरफ […]
पिछले कुछ वर्षों से आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ठंड के मौसम में खेत खलिहान में रखे धान के बोझे हों या फिर घर, गौशाला, इस वर्ष आग लगने की घटना ने किसानों सहित आम लोगों को भी सकते में डाल रखा है. प्रतिदिन कहीं-न-कहीं किसी-न-किसी क्षेत्र से आग लगने की सूचनाएं मिलती रहती हैं.
पूरे जिले में एक मार्च 2019 से लेकर 30 अप्रैल यानी 60 दिनों में आग लगने की कुल 42 घटनाएं हो चुकी हैं. आग लगने से होनेवाली क्षति का आकलन करें तो लाखों रुपये की संपत्ति के साथ एक चार साल की बच्ची सहित एक महिला की जलकर मौत हो चुकी है.
चार बच्चे सहित तीन पुरुष आग में झुलसकर घायल हुए हैं. तीन सूअर सहित एक दर्जन पालतू पशुओं की आग में झुलसकर मौत हुई है. दो मुर्गा फार्म जलकर खाक हो चुके हैं. लाखों रुपये के सामान सहित दो दर्जनों झोंपडी व घर जलकर राख हुए हैं. सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल, खलिहान में रखा गेहूं का बोझा, पशुओं का चारा पुआल व कुटी जलकर खाक हो गया है.
किसान इंदल सिंह, श्याम बिहारी सिंह, काशी नाथ सिंह सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि जो किसान खेत में फसल के अवशेष को जला रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement