14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो ने बच्चे को कुचला, मौत

दावथ (रोहतास) : थाना क्षेत्र के धवई गांव के पास एनएच 120 पर आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रहे एक चार वर्षीय मासूम बच्चे को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मलियाबाग चौक को जाम कर घंटों आवागमन को […]

दावथ (रोहतास) : थाना क्षेत्र के धवई गांव के पास एनएच 120 पर आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रहे एक चार वर्षीय मासूम बच्चे को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मलियाबाग चौक को जाम कर घंटों आवागमन को बाधित रखा. थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार धवई निवासी सुधीर यादव का इकलौता चार वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार शुक्रवार की दोपहर आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़ कर सड़क को पार कर घर जा रहा था कि डुमरांव की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया, जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद स्काॅर्पियो लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है. जबकि दूसरी तरफ इस घटना से उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने मलियाबाग चौक पर हंगामा करते हुए घंटों जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. पुलिस-प्रशासन पहुंच कर मामले को शांत कराते हुए जाम को समाप्त करवायी.
साथ ही सीओ अजीत कुमार व थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद धवई गांव पहुंच कर परिजनों से वार्ता कर उचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिये. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के माता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें