Advertisement
असामाजिक तत्वों ने पोस्टऑफिस चौक पर सीसीटीवी कैमरे को किया खराब
सासाराम कार्यालय : शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने, जाम की समस्या से निजात के लिए व बिना हेलमेट के बाइक चालकों को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने दिसंबर 2018 में शहर के पोस्टऑफिस चौक पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. इन कैमरों का कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के […]
सासाराम कार्यालय : शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने, जाम की समस्या से निजात के लिए व बिना हेलमेट के बाइक चालकों को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने दिसंबर 2018 में शहर के पोस्टऑफिस चौक पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. इन कैमरों का कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के कार्यालय में स्थापित है. सीसीटीवी लगने के बाद बिना हेलमेट पहले बाइक चलाने वाले करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है.
लेकिन, वर्तमान में पोस्ट ऑफिस चौक पर लगे तीनों कैमरों को असामाजिक तत्वों ने खराब कर दिया है. ऊंचे पोल पर लगे इन कैमरों की दिशा बदल दी गयी है, तो इनके तार से छेड़-छाड़कर खराब कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में बैठे डीटीओ को भी नहीं है. डीटीओ मोहम्मद जियाउल्लाह को जब इसकी जानकारी हुई तो वह चौक गये.
मंगलवार को कार्यालय में जब उनसे कैमरों के खराब होने की बात बतायी गयी, तो रिमोट उठा लगातार टीवी चलाने लगे. वह यह नहीं बता सके कि कैमरा कब से खराब है. हां, इतना जरूर कहा कि जल्द ही इसे ठीक करा लिया जायेगा.
कैमरा खराब होने से किसे लाभ
शहर का पोस्टऑफिस चौक प्रमुख चौराहा है. यहां से अधिकतर रास्ते शहर से बाहर जाने के लिए हैं. इस जगह को प्रशासन समझबूझ कर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. जिससे गिट्टी, शराब, बालू आदि की तस्करी के साथ अन्य तरह के अपराधियों पर नजर रखी जा सके. इतने महत्वपूर्ण कैमरों को किसने खराब किया. जबकि, यह काफी ऊंचे पोल पर लगे हैं. लोगों की माने तो यह तस्करों व अपराधियों का काम हो सकता है. जिनके वाहन जब यहां से गुजरते हैं, तो उनकी तस्वीरें कैद हो जाती हैं.
बाइक चालकों पर इसी से होती है कार्रवाई
पोस्टऑफिस चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद डेढ़ हजार से अधिक बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर जुर्माना हो चुका है. डीटीओ कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सड़क पर निगाह रखी जाती है और वहीं से बाइक का नंबर देख बिना हेलमेट वालों के घर जुर्माना की रसीद भेज दी जाती है. कैमरा खराब होने से वैसे लोगों को भी राहत मिली है. कब से बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई बंद है, इसकी जानकारी डीटीओ नहीं दे सके. खैर जो भी हो, इतने महत्वपूर्ण स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर घाटा तो आम जनता को ही भुगतना होगा. राहत की बात है कि हाल के दिनों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. तभी तो प्रशासनिक अधिकारी सुस्त पड़े हैं और उन्हें यह जानकारी नहीं कि उनके महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement