बाइक से जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
Advertisement
घर में राखी बांधने का इंतजार कर रही बहन को मिली भाई की मौत की खबर
बाइक से जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत घटना औरंगाबाद नेशनल हाइवे पर औरा गांव के पास की अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत के मीरगंज के एक युवक की औरंगाबाद नेशनल हाइवे पर औरा गांव के धेनुका मोटर्स के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. युवक जितेंद्र सिंह उर्फ कवि जी का छोटा […]
घटना औरंगाबाद नेशनल हाइवे पर औरा गांव के पास की
अकोढ़ीगोला : मुड़ियार पंचायत के मीरगंज के एक युवक की औरंगाबाद नेशनल हाइवे पर औरा गांव के धेनुका मोटर्स के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. युवक जितेंद्र सिंह उर्फ कवि जी का छोटा बेटा 35 वर्षीय कमलेश सिंह उर्फ कल्लू बताया जाता है. वह राखी बंधवाने के लिए बहन के घर देव के समीप नरसिंघा गांव बाइक से जा रहा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची व इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती करने के कुछ ही मिनटों बाद युवक ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों को दी. पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
चचेरी बहन से जा रहा था राखी बंधवाने
कल्लू दो भाइयों में छोटा था. उसकी सगी बहन नहीं थी. चाचा रवींद्र सिंह की बेटी रंजू देवी को सगी बहन की तरह मानता था. रक्षाबंधन के पहले भाई-बहनों के बीच बात हुई थी. भाई ने बहन से राखी बंधवाने का वादा किया था. बहन थाली सजाकर भाई के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, ईश्वर को कुछ ही मंजूर था. वह मीरगंज से बाइक पर सवार होकर दिन में करीब ढाई बजे बहन के घर जाने के लिए निकला था. रास्ते में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप घायल हो गया. जिसकी मौत हो गयी. जब भाई को घर पहुंचने में देरी हुई, तो बहन ने मोबाइल पर कॉल किया तो पता चला की भाई दुर्घटना में जख्मी हो गया है. वह रोती बिलखती परिजनों के साथ औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंची. तब तक युवक की मौत हो गयी थी. वह भाई के शव के साथ लिपट कर दहाड़ मारने लगी व अपने को कोसते हुए रट लगा रही थी भाई राखी बंधवाने नहीं आता तो उसकी जान नहीं जाती. इस त्योहार के कारण भाई की जान चली गयी.
युवक की मौत की खबर से मचा गांव में कोहराम
युवक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. लोगों को मौत की खबर पर विश्वास नहीं हो पा रहा था. क्योंकि, करीब दो घंटे पहले युवक को काली मंदिर में पूजा की तैयारी करते देखा गया था. काली मंदिर में पूजा चल रही थी. मौत की पुष्टि होने के बाद मंदिर में जल्दी-जल्दी अनुष्ठान पूरा किया गया और दर्जनों लोग औरंगाबाद के लिए निकल पड़े. सरपंच उदय सिंह ने बताया कि कल्लू धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें वह रात भर जाग कर मंडली की जरूरतों को पूरा करता रहा. सुबह से ही काली मंदिर के पूजा की तैयारी में लगा रहा. वह राखी बंधवाने के लिए कह कर गया था. बोला था कि शाम तक लौट आऊंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement