सासाराम शहर : दिल्ली से पटना लाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी जी की अस्थियों को लेकर निकाला अस्थि कलश यात्रा गुरुवार की देर शाम सासाराम शहर में पहुंचा. अस्थि कलश यात्रा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विन कुमार चौबे, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद प्रभारी निवेदिता सिंह अस्थि लेकर पटना से बिक्रमगंज पहुंचे. वहां पहले से मौजूद सासाराम के सांसद छेदी पासवान, मंत्री ब्रिज किशोर बिंद, सांसद गोपाल नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सुखदा पांडेय, रामेश्वर चौरसिया, संजय सिंह टाईगर, राजेश्वर राज, जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय, रवि पासवान समेत एनडीए गठबंधन के कई विधायक व पार्टी के अधिकारियों ने स्वागत किया. बिक्रमगंज चौक पर कार्यकर्ताओं समेत आमजनों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे.
Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें के नारों से गूंज उठा सासाराम शहर
सासाराम शहर : दिल्ली से पटना लाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी जी की अस्थियों को लेकर निकाला अस्थि कलश यात्रा गुरुवार की देर शाम सासाराम शहर में पहुंचा. अस्थि कलश यात्रा में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विन कुमार चौबे, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री सह आरा सांसद […]
लालगंज नहर पर किया स्वागत : अस्थि कलश यात्रा नटवार, दिनारा, बरांव बाजार होते हुए सासाराम पहुंचा. कलश यात्रा जैसे ही शहर के उतरी छोर पर स्थित लालगंज नहर पर पहुंची बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अटल जी के सम्मान में नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हो गये और शहर के लिए रवाना हो गये. अस्थि जैसे ही शहर में प्रवेश किया. सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ अटल जी के नारे लगाते रहे. यात्रा धीरे-धीरे बढ़ती रही और पोस्टऑफिस चौक, धर्मशाला, बौलिया होते हुए सत्यम पैलेस पहुंची.
रात में रखा गया सत्यम पैलेस में
शहर में पहुंचने के बाद अटल जी की अस्थि को रात में शहर के सत्यम पैलेस में रखा गया. जहां एनएडीए समेत दूसरे संगठनों के लोगों ने भी वहां पहुंच श्रद्धासुमन अर्पित अटल जी के आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान पुराने जीटी रोड पर आधी रात तक कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ रही.
कैमूर होते बक्सर पहुंचेगी यात्रा
भाजपा जिला प्रवक्ता मंगलानंद पाठक ने बताया कि शुक्रवार सुबह अस्थि कलश यात्रा भभुआ पहुंचेगी. जहां से मोहनिया होते हुए बक्सर गंगा नदी में प्रवाहित की जायेगी.
सुबह से जुटने लगे थे लोग
बिक्रमगंज : शहर में गुरुवार को अस्थि कलश को देखने के लिए सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. रथ के पहुंचने पर शहर के तेंदुनी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक सभा को संबोधित किया.
नोखा. नोखा में अस्थि कलश एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ी. अस्थि कलश का स्वागत नोखा हाइस्कूल के पास किया गया. मौके पर रमेश शर्मा, कैलाश पासवान, अनिल सिंह, अशोक कुमार, भगवान पाल, जनेश्वर पासवान, कामख्या पांडे, सूर्यदेव प्रसाद , जवाहर चौरसिया, सिदर्शन सिंह, संजीव कुमार, उमेश चौधरी, चुन्नू मिश्रा, जिला पार्षद रवि शंकर कुमार, बृज बिहारी, सुरशन सिंह, कमलेश कुमार, मनीष कुमार, जगदीश चौधरी, लालबाबू शर्मा व लव कुमार आदि शामिल थे.
पोषण पुनर्वास केंद्र चलानेवाली स्वयंसेवी संस्था डाॅर्ड पर दर्ज होगी प्राथमिकी
बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई की चेतावनी
सदर अस्पताल के पूरब दिशा में वार्ड 13 की ओर से बह रहे नाले को बंद करने व टूटी चहारदीवारी को पूर्ण रूप से बनाने का आदेश देते हुए उसका निर्माण एसडीओ की उपस्थिति में कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि चहारदीवारी निर्माण में किसी तरह का कोई भी व्यक्ति द्वारा बाधा उत्पन्न कर पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. ओपीडी व अस्पताल परिसर की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के 10 में से छह को हटाते हुए, नये होमगार्ड को ड्यूटी देने का आदेश दिया. डीएम ने नप ईओ को दो दिन में अपने कर्मचारी से पूरे अस्पताल की विधिवत सफाई करा देने का आदेश देते हुए कहा कि इसके बाद सफाई की जिम्मेदारी सीएस की होगी.
डीएम ने शाम में की सदर अस्पताल की जांच
डीएम चार बजे शाम में सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके आगमन की सूचना पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. डीएम सबसे पहले डॉक्टर्स क्वार्टर का मुआयना किये. क्वार्टरों की मरम्मत व अस्पताल परिसर में जलजमाव को समाप्त करने के लिए बुडको को काम करने का निर्देश दिया. इमरजेंसी वार्ड की ओर रुख किया, जहां दिव्यांगों के लिए बने कमरे में गंदगी देख ए ग्रेड नर्स का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. महिला वार्ड में टाइल्स लगाने, पुराने गेट के समीप लघुशंका करते लोगों को देख तत्काल गेट को बंद करने का निर्देश सीएस को दिया. परिसर में व्याप्त कुव्यवस्था को एक माह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए अस्पताल प्रबंधक का 15 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. गरीब महिलाओं व उनके नवजातों के पोषण के लिए स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र पैसों के कारण करीब एक माह से बंद होने पर इसके संचालन में लगे स्वयंसेवी संस्था डॉर्ड के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement