11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेत पांडेय की नदी से नहीं हटा अतिक्रमण

नदी की जमीन को अतिक्रमण कर बना दिये पक्का मकान ! सासाराम नगर : शहर में फजलगंज स्थित चेत पांडेय की नदी से प्रशासन अब तक अतिक्रमण नहीं हट सका है. जबकि, डीएम के निर्देश पर एसडीओ व नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आठ जुलाई को चेत पांडेय की नदी का […]

नदी की जमीन को अतिक्रमण कर बना दिये पक्का मकान !

सासाराम नगर : शहर में फजलगंज स्थित चेत पांडेय की नदी से प्रशासन अब तक अतिक्रमण नहीं हट सका है. जबकि, डीएम के निर्देश पर एसडीओ व नगर पर्षद की कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आठ जुलाई को चेत पांडेय की नदी का निरीक्षण किये थे. निरीक्षण के बाद डीएम ने नदी से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. यह ऐतिहासिक नदी है. कभी यह नदी कैमूर पहाड़ी के मांझर कुड से निकलकर बक्सर गंगा नदी तक पहुंचती थी. अब शहर में इसकी स्थिति एक गंदे नाले तक सिमट रह गयी है. वार्ड 10 व 11 में नदी की जमीन को अतिक्रमण कर करीब दर्जन भी अलिशान मकान बना दिया गया है.
इसके बाद भी नदी की काफी जमीन है. जिस पर लोग कब्जा जमा रखे है. मकबरा तलाब के इनलेट नहर को भर देने के बाद वार्ड 10 व 11 में जलनिकासी बड़ी समस्या बन गयी है. दोनों वार्ड से जल निकासी का नदी ही एक मात्र विकल्प है. नदी से अतिक्रमण हटा कर नाले का निर्माण करा देने के बाद दोनों वार्डों की जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था बन सकता है.
प्रशासन एक साल से चेत पांडेय नदी से अतिक्रमण हटा सफाई कराने का सब्जबाग दिखा रहा है. वार्ड 10 में नदी की सफाई कराया गया है. वह सिर्फ दिखावे के लिए. सही सफाई नहीं कराया गया.
विजय यादव
वार्ड 10 में एक व्यक्ति विशेष द्वारा नाला डाल नदी को मिट्टी से भर कर रास्ता बनाया गया है. जब नदी की सफाई हो रही थी उस समर्थ ही इसे हटा देना चाहिए था. लेकिन, उससे नगर पर्षद बच कर निकल गया.
सरोज सिंह
वार्ड 11 के नाले का पानी वार्ड 10 आ रहा है. अगर वार्ड 11 में चेत पांडेय की नदी से अतिक्रमण हटा कर नाला निर्माण कराया गया होता तो दोनों वार्ड के जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो गयी होती.
अमित कुमार
वार्ड 11 में चेत पांडेय की नदी से अतिक्रमण नहीं हटा, तो अब हम लोग वार्ड 11 के पानी को इस तरफ नदी में गिरने देंगे. पहले नदी से अतिक्रमण हटा कर नाले निर्माण कराया जाये.
सिंटू महतो
दोनों वार्डों में जलनिकासी की सुविधा नहीं
दर्जन भर लोगों के कारण दोनों वार्ड के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. वार्ड दस की स्थिति सबसे बदतर है. इस वार्ड में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. वार्ड के नालियों का पानी नदी में जमा हो रहा है. अगर वार्ड 11 में नदी से अतिक्रमण को हटा कर नाले का निर्माण करा दिया जाता है. तो दोनों वार्डो के नालियों का पानी व बरसात का पानी असानी से मकबरा के आउटलेट नहर में गिराया जा सकता है. लगातार बारिश हो रही है. नगर पर्षद इस समस्या से निजात के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है. वार्ड 10 के लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें