डेहरी कार्यालय : शहर से गुजरे फोरलेन के दोनों तरफ बने संपर्क पथ के खुले मुख्य नाले रात के अंधेरे में मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. पाली रोड से कैनाल रोड को जोड़नेवाले उक्त महत्वपूर्ण सड़क पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. फोरलेन के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में बने […]
डेहरी कार्यालय : शहर से गुजरे फोरलेन के दोनों तरफ बने संपर्क पथ के खुले मुख्य नाले रात के अंधेरे में मौत को आमंत्रण दे रहे हैं. पाली रोड से कैनाल रोड को जोड़नेवाले उक्त महत्वपूर्ण सड़क पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. फोरलेन के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में बने उक्त संपर्क पथ पर अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के साथ-साथ नगर पर्षद का कार्यालय भी स्थित है.
फोरलेन के उतरी हिस्से से गुजरने वाले संपर्क पथ पर न्यू एरिया, मोहन बिगहा, सुभाष नगर, पाली मोहल्ला के लोगों की आवाजाही के अलावा पाली पुल के पास फोरलेन पर चढ़ने व फोरलेन से उतर कर शहर में आनेवालों द्वारा सड़क का उपयोग किया जाता है. दक्षिणी हिस्से में पाली पुल से कैनाल रोड को आने में शहर के महत्वपूर्ण मोहल्ले गांधीनगर, राजपुतान मोहल्ला, ईदगाह मोहल्ला, अंतर्राज्यीय बस पड़ाव, मोहन बिगहा चौक से होकर मुख्य बाजार में जाने वाली सड़क को लोग आते-जाते है.
हर समय रहता है खतरे का अंदेशा
हालांकि, हाल फिलहाल के दिनों में खुले नाले के चारों तरफ ईंट की दीवार उठा कर नगर पर्षद प्रशासन उक्त स्थल पर खतरे को कुछ कम अवश्य किया है, लेकिन अभी भी वहां नाले के ऊपरी भाग खुला होने के कारण कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. उक्त स्थल पर छाया धूप अंधेरा दुर्घटना को आमंत्रण देता लगता है. लोगों का मानना है कि अंतरराज्यीय बस पड़ाव से उतर कर शहर के विभिन्न मुहल्लों में जाने वाले लोगों के लिए उक्त सड़क जहां दिन के उजाले में वरदान साबित होता है वही रात के अंधेरे में उक्त सड़क पर चलना मौत को आमंत्रण देने के सामान लगता है.