अफवाहों को शांत कराने के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस
Advertisement
चेनारी बाजार में दिनदहाड़े हमले में चौकीदार व उसका दामाद जख्मी
अफवाहों को शांत कराने के लिए पहुंची तीन थानों की पुलिस पुलिस का मानना-किसी पुराने मामले को लेकर हुई घटना चेनारी : थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कुछ हमलावरों ने एक चौकीदार व उसके दामाद को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना की प्रकृति […]
पुलिस का मानना-किसी पुराने मामले को लेकर हुई घटना
चेनारी : थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कुछ हमलावरों ने एक चौकीदार व उसके दामाद को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना की प्रकृति व अफवाहों के मद्देनजर तीन थानों की पुलिस घटना स्थल पर आ जमी. काफी देर तक माहौल गंभीर बना रहा. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के लांजी गांव निवासी बबन पासवान का 27 वर्षीय बेटा नरेंद्र पासवान बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आया था. इसी बीच कुछ हमलावर उस पर हमला कर दिये. चली लाठी-डंडे की चोट से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. मारपीट होते देख चेनारी के चौकीदार व जख्मी नरेंद्र के ससुर नरेंद्र पासवान (दोनों ससुर-दामाद का नाम एक ही है) बीच-बचाव करने लगे, जिन पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया.
मारपीट की घटना होते देख आस-पास के ग्रामीण जब तक जुटते हमलावर फरार हो गये. घटना स्थल संवेदनशील जगह होने के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके मद्देनजर तीन थानों शिवसागर, बड्डी व चेनारी थानाें की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गयी. लोगों को शांत कराया. इस संबंध में इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह यादव ने बताया कि पहले के किसी विवाद को लेकर झड़प हुई है. दोनों घायलों का इलाज कराया गया है. घटना स्थल से एक बाइक जब्त की गयी है, जो असामाजिक तत्वों की ही बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि थाने में आवेदन मिला है. जिसके आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement