11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष में चांदी में बनेगा छलका : इलियास

विधायक ने चांदी गांव में छठ घाट का किया उद्घाटन साहेबगंज में भी सामुदायिक भवन व धोबी घाट जनता को सौंपा अकोढ़ीगोला : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक इलियास ने गुरुवार को चांदी गांव में विधायक मद से बने छठ घाट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा […]

विधायक ने चांदी गांव में छठ घाट का किया उद्घाटन

साहेबगंज में भी सामुदायिक भवन व धोबी घाट जनता को सौंपा

अकोढ़ीगोला : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक इलियास ने गुरुवार को चांदी गांव में विधायक मद से बने छठ घाट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं. वर्ष 1980 में विधायक बनने के बाद इस गांव में सड़क निर्माण कराया था. उसके बाद से गांव लोगों की विकासात्मक कार्यों को पूरा करने का प्रयास करता रहा हूं. सभा के दौरान लोगों की बांध के निर्माण के मांग पर कहा कि अगले वित्त वर्ष 2018-19 में छलका (बांध) के निर्माण कराया जायेगा.

नदी से जमीन का कटाव रुके और किसानों के खेतों की सिंचाई की व्यवस्था हो सके. उन्होंने कहा कि जब तक छलका का बांध नहीं बनता है तब तक यहां के लोगों को सिंचाई में असुविधा होगी. इसके लिए नलकूपों से पटवन के लिए बिजली की व्यवस्था करायी जायेगी. बिजली विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर से समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिया गया है. इसके पहले विधायक ने कपसिया के साहेबगंज टोला में पांच लाख 15 हजार रुपया की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन व इसरा में धोबी घाट का उद्घाटन किया.

कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष बेशलाल सिंह यादव ने किया. मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान, मुखिया सिकंदर सिंह, रामनाथ यादव, विधायक प्रतिनिधि अतहर इमाम, प्राचार्य डाॅ लालबाबू सिंह, प्रो धनंजय सिंह, उत्तम सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, निजाम हुसैन, राजेंद्र सिंह, हजारी सिंह यादव, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें