20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले थमाया गुलाब, फिर सुरक्षित वाहन चलाने की दिलायीं कसमें

पुलिस के साथ लिटिल वर्ल्ड कॉन्वेंट स्कूल के स्टूडेंट्स ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान बिक्रमगंज : भैया नमस्कार आपका दिन शुभ हो. आपकी घर वापसी सुरक्षित हो. इसके लिए आपका हेलमेट लगाना जरूरी है. आगे से आप बिना हेलमेट सड़क पर वाहन लेकर मत आना. दीदी आप ही भैया को समझाओ. फिर कभी बिना […]

पुलिस के साथ लिटिल वर्ल्ड कॉन्वेंट स्कूल के स्टूडेंट्स ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

बिक्रमगंज : भैया नमस्कार आपका दिन शुभ हो. आपकी घर वापसी सुरक्षित हो. इसके लिए आपका हेलमेट लगाना जरूरी है. आगे से आप बिना हेलमेट सड़क पर वाहन लेकर मत आना. दीदी आप ही भैया को समझाओ. फिर कभी बिना हेलमेट इनको घर से मत निकलने देना. एक बार फिर आपकी यात्रा मंगलमय हो. मेरे तरफ से ये फूल आप स्वीकार करें. नमस्ते. बिक्रमगंज-डुमरांव पथ पर दावथ गांव के समीप यह दृश्य देख लोग ठीठक जाते. पुलिस के साथ लिटिल वर्ल्ड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे यूनिफाॅर्म में लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट व जूता पहनने के लिए जागरूक करते रहें. बच्चे बाइक सवार को रोकते. उन्हें नमस्कार करते. फूल देकर यात्रा मंगलमय होने की कामना करते और फिर हेलमेट व जूता पहनने के लिए शपथ दिलाते. साथी सवार से इसकी हामी भी भराते.
बच्चों के बाद पुलिस के लोग बाइक चालक को पुन: कभी बिना हेलमेट व जूता के बाइक चलाते पकड़े जाने पर जुर्माना की चेतावनी देते. बच्चे किसी बाइक पर पीछे बैठी महिला को समझाते. बहन जी हम इनकी जिंदगी की चिंता कर रहे हैं. आपको ज्यादा चिंता करनी चाहिए. इन्हें बिना हेलमेट व जूता के बाइक लेकर घर से निकलने नहीं दे. इसमें आपकी भी भलाई है. फिर कसम खिला कर अगली बार पुनः यह गलती नहीं दुहराने का वादा लेते. पुलिस व बच्चों के इस अभियान को देख लोग चकित थे. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है. हमें इन बच्चों से सिखना चाहिए. हम ऐसा नहीं करें. बच्चे हमारे लिए ही इस कड़ी धूप में मेहनत कर रहे हैं.
लाभार्थियों को एक साल बाद भी सहयोग राशि का भुगतान नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें