20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने दिखाये तेवर, दो कार्यालयों से दो दलालों को दबोचा

डीएम को मिल रही थीं विभिन्न कार्यालयों में दलालों के जमावड़े की शिकायतें कहा, किसी भी विभाग में नहीं करने िदया जायेगा गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा सासाराम सदर : जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों में फर्जीवाड़ा व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित सक्रिय हो चुके है. उन्होंने शुक्रवार को अचानक जिला परिवहन […]

डीएम को मिल रही थीं विभिन्न कार्यालयों में दलालों के जमावड़े की शिकायतें

कहा, किसी भी विभाग में नहीं करने िदया जायेगा गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा
सासाराम सदर : जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों में फर्जीवाड़ा व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित सक्रिय हो चुके है. उन्होंने शुक्रवार को अचानक जिला परिवहन कार्यालय में छापा मारा. डीएम की इस छापेमारी से विभाग में अफरा-तरफी मच गयी. विभाग में पहले से मौजूद दलाल इधर-उधर भागने लगे. वहीं डीएम पंकज दीक्षित ने मौके पर एक दलाल को दबोच लिया. दलाल पास से कार्यालय का कई सरकारी दस्तावेज भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दलाल पर मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पकड़ा गया दलाल आलोक चौरसिया है जो शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनकी गांव का रहनेवाला है.
छापेमारी के बाद अन्य विभागों में भी मची खलबली : डीएम की इस छापेमारी से डीटीओ सहित अन्य विभागों में खलबली मची हुई है. अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक पसीना छूटने लगा. जिलाधिकारी ने बताया कि डीटीओ ऑफिस में दलालों की जमावड़ा होने की शिकायतें मिल रही थी. जिसे मामलों को गंभीरत से देखते हुए डीटीओ कार्यालय में छापेमारी की गयी. जिससे एक दलाल को पकड़ा गया है. प्रखंड कार्यालय से एक से भी एक दलाल को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में विभागों के कई कागजातों को भी जांच किया गया है. जिसमें गड़बड़ी पायी गयी है. पर, सरकार के किसी भी विभाग में दलाली या फर्जीवाड़ा नहीं करने दिया जायेगा. लगातार छापेमारी कर फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों सहित कर्मचारियों व अधिकारियों को भी बक्शा नहीं जायेगा. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर को लगायी फटकार
जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. जिसमें इंदिरा आवास कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय, अंचल कार्यालय आदि विभागों की निरीक्षण की. यहां पर भी डीएम को देख कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डीएम ने कंप्यूटर कार्यालय में अन्य व्यक्ति की प्रवेश को देखते हुए आग बबूला हो गये. उन्होंने कंप्यूटर अॉपरेटर की जम कर फटकार लगायी. साथ ही कार्यों व नियमों को सहीं से पालन करने की चेतावनी दी. गौरतलब है कि प्रखंड कार्यालय में अनियमितता के कार्य की शिकायत सदर प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी ने 12 मई को डीएम से की थी.
आरटीपीएस काउंटर से एक गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर से एक दलाल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण करते समय उक्त काउंटर से अनियमितता कर रहे एक दलाल को पकड़ा गया है. हालांकि, अंचलाधिकारी इस गिरफ्तारी को इन्कार कर रहे है. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर किसी का गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीटीओ के क्रियाकलाप पर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी
डीटीओ कार्यालय पर दलालों के पकड़े जाने और फाइलों की जांच पड़ताल में डीटीओ मोहम्मद जिआउल्लाह पर भी प्रशासनिक कार्रवाई का शिकंजा कस सकता है. डीटीओ के नाक के नीचे ही कार्यालय से फर्जी लाइसेंस जारी किये जाने और दलालों के काम करने में डीटीओ की अनभिज्ञता जाहिर करना किसी के गले नहीं पड़ रही है. बताया जाता है कि सबकुछ डीटीओ को जानकारी रहने के बाद भी आंखे बंद कर रहना, अपने आप ही डीटीओ को संदेह के घेरे में डाल रही है. सरकारी सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान भी डीएम ने डीटीओ के क्रियाकलाप पर गहरी नराजगी जतायी है. कागजों और फाइलों की पूरी जांच पड़ताल के बाद डीटीओ की गर्दन फंस सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें