घर की महिलाओं व बच्चों ने जम कर किया विरोध
Advertisement
अकोढ़ी में अवैध कब्जे से कराया आहर को मुक्त
घर की महिलाओं व बच्चों ने जम कर किया विरोध अकोढ़ीगोला : प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अकोढ़ी गांव स्थित आहर पर अतिक्रमण कर बनाये घर को अर्थमूवर (जेसीबी) से ध्वस्त करा दिया. इस दौरान घर की महिलाओं व बच्चों ने जम कर विरोध किया. महिला पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं पर किसी […]
अकोढ़ीगोला : प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अकोढ़ी गांव स्थित आहर पर अतिक्रमण कर बनाये घर को अर्थमूवर (जेसीबी) से ध्वस्त करा दिया. इस दौरान घर की महिलाओं व बच्चों ने जम कर विरोध किया. महिला पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं पर किसी तरह से काबू पाया. महिलाएं व बच्चों को घर से किसी तरह से हटाया गया. इसके बाद ईंट के मकान को तोड़वाया गया. सीओ विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने लोक शिकायत निवारण केंद्र डेहरी में आहर पर अवैध तरीके से किये जा रहे अतिक्रमण के विरुद्ध परिवारवाद 23 नवंबर, 2017 को शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके आलोक में आहर के जमीन की मापी करायी गयी. जिसमें बाजन चंद्रवंशी पर आहर की जमीन अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप सही पाया गया. इसकी रिपोर्ट शिकायत केंद्र में भेजी गयी. इसके बाद शिकायतकर्ता इस मामले को जिला लोक शिकायत केंद्र में पहुंचाया. जिसके निर्देश पर आहर पर बने मकान को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement